फैंस को काफी समय से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का इंतजार है। हर बार की तरह फैंस के मन में इस मर्तबा भी नीलामी को लेकर उत्सुकता है कि किस खिलाड़ी को कौन सी टीम खरीदेगी। आईपीएल 2021 के लिए नीलामी गुरुवार को होगी, जो एक मिनी ऑक्शन है। इस नीलामी में घरेलू से लेकर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों तक के नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं नीलामी से जुड़ी सभी अहम बातें।
कब और कहां होगी खिलाड़ियों की नीलामी?
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी गुरुवार 18 फरवरी को होगी। नीलामी का आयोजन चेन्नई में किया जाएगा।
कितने बजे शुरू होगी खिलाड़ियों की नीलामी?
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के लिए खिलाड़ियों की बोली दोपहर तीन बजे से शुरू होगी।
कितने खिलाड़ियों के लिए लगाई जाएगी बोली?
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के लिए नीलामी में 292 खिलाड़ी उतरेंगे, जिसमें कुल 61 खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई जाएगी।
इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी लाइव कैसे देखें?
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के लिए खिलाड़ियों की बोली का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। साथ ही नीलामी की खास और दिलचस्प अपडेट www.timesnowhindi.com पर भी मिलेंगी, जहां आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं।
आईपीएल टीमों पर्स में कितने करोड़ रुपए हैं?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल