नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी सोशल मीडिया पर अपने चुटीले और शानदार जवाब देने के लिए जाने जाते थे। टीम इंडिया के लिए बिजली की रफ्तार से तेज स्टंपिग करने और बेहतरीन पारियां खेलकर मैच जिताने के अलावा एक समय धोनी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थे। धोनी अब तो सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं रहते, लेकिन जब सक्रिय रहते थे तो उस समय के उनके ट्वीट आज भी वायरल हो जाते हैं।
ऐसे ही 39 साल के धोनी का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर दोबारा खूब फैला, जिसमें उन्होंने अपने एक आलोचक को करारा जवाब देकर उसकी बोलती बंद कर दी थी। धोनी के लिए एक फैन ने ट्वीट किया था, 'एमएस धोनी, महिला सिर्फ एक व्यक्ति की बात सुनती है, जो है खुले मुंह के साथ फोटोग्राफर। मगर तब जब वो अपने सारे इनपुट दे दे, ये मजाकिया है।' इस पर एक यूजर ने लिखा, 'मुझे उम्मीद है कि एमएस धोनी जानते हैं कि कई लोग उनसे नफरत करते हैं और उनमें से मैं एक हूं।'
जहां कई यूजर्स ने इस खराब कमेंट पर ट्विटर यूजर को जमकर कोसा। वहीं एमएस धोनी ने पूरा मामला अपने हाथों में लेकर यूजर को करारा जवाब दिया और सबक भी सिखाया। धोनी ने जवाब दिया, 'आपको शायद मैं पसंद नहीं, लेकिन नफरत बहुत कड़ा शब्द होता है इस्तेमाल करने के लिए। खैर, कोई नहीं, ये आपका विकल्प है तो मैं शिकायत नहीं करूंगा।'
एमएस धोनी ने पिछले साल 15 अगस्त के दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था। धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में मैं पल दो पल का शायर हूं, गीत के साथ कई फोटोज का एक क्लिप बनाकर शेयर किया था। यह करीब तीन मिनट का वीडियो था, जिसमें पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने भारतीय टीम के साथ सबसे यादगार पलों को साझा किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल