भारतीय क्रिकेट टीम सीमित ओवर सीरीज खेलने के लिए जूलाई में श्रीलंका दौरे पर जाएगी। लेकिन 90 के दशक के मध्य में एक समय ऐसा भी था, जब बड़ी टीमें इस देश में जाने से कतराती थीं। ऐसे में 1996 के विश्व कप से पहले भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने साथ मिलकर एक एग्जीबिशन मैच खेला ताकि विदेशी टीमों को यकीन हो जाए कि श्रीलंका सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षित है। भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों से सजी टीम का नाम ‘विल्स 11' था, जिसमें सचिन तेंदुलकर, वसीम अकरम, सईद अनवर और मोहम्मद अजहरुद्दीन था। इस टीम की कमान अजहरुद्दीन के हाथों में जबकि श्रीलंकाई टीम की बागडोर अर्जुन राणातुंगा के पास थी।
जब सचिन ने वसीम की गेंद पर लपका कैच
‘विल्स 11' और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया यह मुकाबला बेहद यादगार था, क्योंकि प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ, जब भारत और पाकिस्तान ने एक टीम के रूप में खेला था। हालांकि, मैच के साथ-साथ वो पल भी काफी खास रहा, जिस वक्त सचिन ने वसीम की गेंद पर कैच लपका। दरअसल, मैच की शुरुआत में ही‘विल्स 11' ने श्रीलंकाई को झटका दे दिया था। श्रीलंके के बल्लेबाज रोमेश कालुविथारणा बड़ा शॉट मारना चाहते थे, लेकिन सचिन ने बेहतरीन कैच पकड़ लिया। कालुविथारणा सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।
‘विल्स 11' ने मैच पर जमाया था कब्जा
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम मैच में खराब शुरुआत से उबर नहीं सकी थी। श्रीलंका ने किसी तरह 40 ओवर के मैच में 9 विकेट गंवाकर 168 रन का स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका के लिए असंका गुरूसिंहा (34) और कप्तान अर्जुन राणातुंगा (32) सबसे ज्यादा रन बनाए। वहीं,‘विल्स 11' ने लक्ष्य पीछा करते हुए 4 विकेट से जीत अपने नाम की। ‘विल्स 11' ने 34.3 ओवर में 6 विकेट गंवाकर मैच पर कब्जा जमाया था। टीम की ओर से सचिन तेंदुलकर (36), मोहम्मद अहरुद्दीन (32) और अजय जडेज (28) ने टिककर बल्लेबाजी की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल