Virat Kohli: टीम इंडिया की रन मशीन कहे, या सेंचुरी किंग या फिर गेंदबाजों का काल, विराट कोहली पर ये सब नाम फिट बैठते हैं। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भले ही मौजूदा समय में अपनी उस फॉर्म में नजर नहीं आ पा रहे हैं, लेकिन उनका क्रिकेट जगत में एक खास रूतबा रहा है। विराट कोहली ने अपने समय में गेंदबाजों की हवा निकाल रखी थी, जहां गेंदबाजों के आंसू तक ला देते थे। विराट कोहली ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की है, उसका गवाह पूरा क्रिकेट जगत बना है।
विराट कोहली के बल्ले की आग से गेंदबाजों को तो कई बार रूलाया है, लेकिन एक बार बीच मैदान में खुद विराट कोहली के आंसू निकल गए। आंसू भी ऐसे ही वो कैमरे के सामने ही फफक-फफक कर बच्चों की तरह रोते हुए दिखायी दिए थे।
भला गेंदबाजों को हमेशा रूलाने वाला बल्लेबाज आखिर खुद मैदान में ही रोने लगे तो ये किसी हैरानी से कम नहीं है। लेकिन ये बिल्कुल सही है, एक बार विराट कोहली अपनी भावनाओं को काबू में नहीं रख सके थे और भारत की स्थिति देख आंखों से आंसू नहीं रोक पाए।
2012 के टी20 विश्व कप में बाहर होने का हुआ था गम
दरअसल साल 2012 में खेले गए टी20 विश्व कप में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए सुपर-8 के मुकाबले में 1 रन से करीबी जीत तो मिली थी, लेकिन इसके बाद भी भारतीय टीम को सेमीफाइनल की होड़ से बाहर होना पड़ा। भारत को इस मैच में अच्छी और बड़ी जीत की जरूरत थी।
इस विश्व कप में भारत ने ग्रुप दौर में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन सुपर-8 में सफर इतना आसान नहीं था, जहां भारत को वेस्टइंडीज से मिली हार से रनरेट में काफी नुकसान हुआ था। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका को भारत ने हरा दिया, लेकिन टूर्नामेंट से बाहर होने पर विराट कोहली काफी ज्यादा भावुक हो गए।
अपने आक्रमक जश्न से फैंस के दिलों में छा जाने वाले विराट कोहली को मैदान में इस तरह से रोते हुए देख कई भारतीय फैंस के भी आंसू निकल गए। विराट कोहली को इस टी20 विश्व कप से बाहर होने का जबरदस्त सदमा लगा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल