नई दिल्ली: इतनें सालों में भद्रजनों के खेल कहे जाने वाले क्रिकेट ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग में कई मैच विजयी खिलाड़ी दिए हैं। जहां गेंदबाज किसी बल्लेबाज को आउट करने के लिए सभी तरह की शैली अपनाते हैं, वहीं बल्लेबाज भी अपनी आवाज पूरे समय गेंदबाज के आगे रखने की कोशिश करता है ताकि उस पर दबाव बना सके। गेंदबाज को जब बल्लेबाज का ध्यान भटकाना होता है तो वो उसे खरी-खरी सुनाता है, जिसे स्लेजिंग कहा जाता है। इसमें अपशब्दों का प्रयोग भी किया जाता है। इसे बल्लेबाज भी शुरू कर देता है, जो गेंदबाज का हौसला डगमगाने के काम आता है।
ऐसा ही एक यादगार स्लेजिंग घटना का जिक्र पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने साझा किया था। स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले अकरम ने बताया कि एक बार वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विव रिचर्ड्स उन्हें मारने के लिए ड्रेसिंग रूम के बाहर बल्ला हाथ में लिए खड़े हुए थे। यह घटना पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 1988 में बारबाडोस में हुए टेस्ट मैच की है। अकरम ने बताया कि उन्होंने महान बल्लेबाज को स्लेजिंग की थी और काफी खरी खरी सुनाई थी। जवाब में विव ने कहा था कि स्लेजिंग नहीं करो, लेकिन युवा अकरम ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इसके बाद उन्हें विव रिचर्ड्स के गुस्से का सामना करना पड़ा।
अकरम ने कई बार इस घटना का जिक्र किया है। पूर्व महान तेज गेंदबाज ने कहा, 'विव रिचर्ड्स ने 1988 में मेरी गेंदबाजी पर काफी धुनाई की है। वह शरीर से काफी बलवान थे जबकि मैं एकदम दुबला पतला था। यह घटना मैच के आखिरी ओवर की थी। मैं अच्छी गति से गेंदबाजी कर रहा था। मुझे तब एहसास हुआ कि मेरी गति बढ़ी है। विव रिचर्ड्स को एहसास हुआ कि मैं मुश्किल गेंदबाज हूं और उन्हें लगा कि मेरा एक्शन काफी तेज है। मैंने रिचर्ड्स को बाउंसर डाली, जिस पर उनकी कैप नीचे गिर गई। विव रिचर्ड्स की कैप गिर जाना बहुत बड़ी बात थी।'
अकरम ने आगे बताया, 'तब मैच रेफरी नहीं हुआ करते थे। मैं विव के पास गया और अपनी टूटी-फूटी इंग्लिश में उन्हें जमकर स्लेजिंग की। उन्होंने मुझे घूरकर देखा और थूक दिया। फिर कहा कि ऐसा नहीं करो। मुझे कुछ समझ नहीं आया, लेकिन विव की बात थी। मैंने कहा ठीक है, कोई चिंता नहीं। मैं अपने कप्तान इमरान खान के पास गया और कहा कि रिचर्ड्स बोल रहा है कि मैं उसे अपशब्द न बोलू, वरना वो मेरी पिटाई करेगा। इमरान खान ने कहा कि चिंता मत कर और उसे बाउंसर डाल। मैंने दोबारा विव को बाउंसर डाली और उनके डक करने पर फिर अपशब्द कहे। दिन की आखिरी गेंद पर मैंने इन स्विंग गेंद डाली, जिस पर विव रिचर्ड्स बोल्ड हो गए। मैं उनके पास गया और अच्छी तरह पवेलियन भेजा। पूरे जोश के साथ चिल्लाया और परेशान करने में कोई कमी नहीं छोड़ी।'
अकरम ने आगे कहा, 'मैं इमरान खान के साथ अपने ड्रेसिंग रूम में गया। बारबाडोस में दोनों टीमों के ड्रेसिंग रूम एक-दूसरे के सामने थे। मैं थका हुआ था और अपने जूते उतारे थे कि तभी एक आदमी ने मुझे ड्रेसिंग रूम से बाहर आने को कहा। जब मैं बाहर निकलने वाला था तो देखा कि विव रिचर्ड्स बिना शर्ट पहने बाहर खड़े हैं।'
वसीम अकरम ने कहा, 'विव रिचर्ड्स पसीने से भीगे हुए थे और उनके हाथ में बल्ला था। वह पैड्स पहने हुए थे। मैं तब दरवाजे के पास ही बैठा था। उन्हें देखकर मैं घबरा गया और अपने कप्तान इमरान खान के पास चला गया। मैंने कप्तान से कहा कि विव रिचर्ड्स बल्ला हाथ में लेकर मेरा इंतजार कर रहा है। इमरान खान ने जवाब दिया- मैं क्या कहूं। यह तुम्हारी लड़ाई है। जाओ और संभालो।'
वसीम अकरम ने आगे कहा, 'मैंने कहा कप्तान आप क्या कह रहे हो। आपने इतनी अच्छी बॉडी बनाई है और दुबले आदमी से बोल रहे हो कि उसका सामना करे। मैं फिर बाहर गया और रिचर्ड्स के पैरों को छूकर माफी मांगी। मैंने विव से कहा कि आगे से ऐसा कभी नहीं होगा। उन्होंने जवाब दिया- ऐसा करना भी मत, वरना मैं तुम्हें मार डालूंगा। उस समय मेरी यह तरकीब (पैर छूकर माफी मांगना) काम कर गई।' रिचर्ड्स न सिर्फ सर्वकालिक सबसे आक्रामक खिलाड़ियों में से एक रहे, लेकिन वह मैदान के अंदर और बाहर निडर चरित्र वाले खिलाड़ी भी रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल