IND vs AUS: डे/नाइट टेस्‍ट मैचों के लिए पिंक बॉल क्‍यों इस्‍तेमाल की जाती हैं?

India vs Australia, Day/Night Test: कई लोगों के मन में यह सवाल था कि डे/नाइट टेस्‍ट में आखिरकार पिंक बॉल का इस्‍तेमाल क्‍यों होता है? चलिए आपको बताते हैं।

virat kohli with pink ball
विराट कोहली के हाथ में पिंक बॉल 
मुख्य बातें
  • पिंक बॉल में लंबे समय तक चमक बनी होती है और फ्लडलाइट में इसकी दृश्‍यता ज्‍यादा होती है
  • भारत ने अपना पहला पिंक बॉल टेस्‍ट नवंबर 2019 में बांग्‍लादेश के खिलाफ खेला था
  • भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से डे/नाइट टेस्‍ट एडिलेड में खेला जाएगा

नई दिल्‍ली: वनडे सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल सीरीज में जोरदार वापसी की और तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। अब दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज का घमासान होगा, जिसकी शुरूआत 17 दिसंबर को एडिलेड में डे/नाइट टेस्‍ट के साथ होगी। जहां टेस्‍ट क्रिकेट में लाल गेंद का उपयोग होता है, वहीं डे/नाइट टेस्‍ट के लिए विशेषतौर पर पिंक बॉल (गुलाबी) तैयार की जाती है।

कई लोगों के मन में यह सवाल था कि डे/नाइट टेस्‍ट में आखिरकार पिंक बॉल का इस्‍तेमाल क्‍यों होता है? चलिए आपको बताते हैं कि डे/नाइट टेस्‍ट में पिंक बॉल का उपयोग क्‍यों होता है। दरअसल, पिंक बॉल फ्लडलाइट में बेहतर नजर आती है। पिंक बॉल में अतिरिक्‍त परत से न सिर्फ फ्लडलाइट में इसकी दृश्‍यता बढ़ती है, लेकिन इसकी चमक और आकार लंबे समय तक कायम रहती है। इससे यह लाल गेंद की तुलना में ज्‍यादा स्विंग होती है।

कैमरामैन की शिकायत के बाद बदला रंग

वहीं दूसरी तरफ लाल गेंद जब पुरानी होती है तो वह पिच के रंग को अपने में समा लेती है और इसका रंग भूरा होने लगता है। अंतरराष्‍ट्रीय मैचों में कूकाबूरा, ड्यूक और एसजी तीन प्रमुख कंपनियां हैं गेंद निर्माण करने की। ड्यूक और एसजी गेंदों की सीम ज्‍यादा कड़क होती है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि सभी धागो की छह कतार और गेंद की बीच वाली सीम हाथ से बुनी होती है।

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया हालांकि कूकाबूरा गेंद का उपयोग करेंगे, जिसमें हाथों से बुनी हुई अंदर की दो परते होंगी जबकि बाहर की चार परतें मशीन से बनी होंगी। इस फर्क से कूकाबूरा की गेंद ड्यूक या एसजी से ज्‍यादा जल्‍दी चपटी पड़ जाती है। ध्‍यान हो कि कूकाबूरा ने शुरूआत में ऑरेंज और पीला रंग की गेंद डे/नाइट टेस्‍ट के लिए डिजाइन की थी। कैमरामैन ने शिकायत दर्ज कराई कि रात के अंधेरे और फ्लडलाइट में वह इसका पीछा नहीं कर पा रहा है। इसके बाद रंग बदलकर पिंक किया गया।

भारत ने पिछले साल खोला खाता

सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्‍यक्ष बनते ही टीम इंडिया डे/नाइट टेस्‍ट खेलने वाले देशों में शामिल हो गई। भारत ने पिछले साल बांग्‍लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन र्गाडन्‍स में 22-26 नवंबर के बीच डे/नाइट टेस्‍ट खेला था। टीम इंडिया ने यह मुकाबला एक पारी और 46 रन से जीता था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर