लंदन: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच गुरुवार से शुरू हुए दूसरे टेस्ट के पहले दिन तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड कुछ असहज नजर आए। चौथा ओवर करते समय ब्रॉड ने इनहेलर मांगा, लेकिन सहायता प्राप्त करने से पहले उन्हें कुछ देर इंतजार करना पड़ा। बाद में ब्रॉड ने इस इनहेलर का उपयोग किया और मैदान पर डटे रहे। ब्रॉड ने आखिर मैदान पर इनहेलर का उपयोग क्यों किया? चलिए इसकी असली वजह आपको बताते हैं।
दरअसल, ब्रॉड अस्थमा से ग्रस्त हैं, और यह राज किसी से छिपा नहीं है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने 2015 में खुलासा किया था कि प्री-मैच्योर जन्म की वजह से उनके साथियों की तुलना में उनका आधा फेफड़ा कम है और अस्थमा से बचने के लिए उन्हें इनहेलर की जरूरत पड़ती है। बहरहाल, संघर्ष करने के बावजूद ब्रॉड ने पहला गेंदबाजी स्पेल शानदार किया, जहां उन्होंने पांच ओवर में दो मेडन सहित केवल 7 रन खर्च किए। तब उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली को लगभग अपना शिकार बना लिया था, लेकिन स्लिप के फील्डर ने वो आसान कैच टपका दिया।
स्टुअर्ट ब्रॉड को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14 साल हो चुके हैं। उन्होंने 500 से ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाए हैं। हालांकि, तेज गेंदबाज ने 9 साल तक अपनी बीमारी को राज बनाए रखा और पांच साल पहले एशेज सीरीज में प्री-ट्रेनिंग कैंप के दौरान ब्रॉड ने अपने साथी को बताया कि उनका पास डेढ़ फेफड़ा है। ब्रॉड ने डेली मेल के लिए लिखे अपने एक कॉलम में कहा, 'एक रात हमसे पूछा गया कि अपने बारे में कोई एक बात ऐसी बताओ, जो किसी को नहीं पता हो। यह एक-दूसरे को जानने के लिए गतिविधि कराई गई थी। जब मैंने बताया कि मेरे पास कुल डेढ़ फेफड़े हैं क्योंकि मेरा जन्म तीन महीने पहले हुआ तो हमारी टीम के लड़के हैरान रह गए।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल