पाकिस्तान क्रिकेट टीम और मेजबान वेस्टइंडीज के बीच आज (3 अगस्त, मंगलवार) चौथा व अंतिम टी20 मैच खेला जाएगा। अब तक इस सीरीज के अधिकतर हिस्से पर बारिश का साया रहा है। शुरुआत में पांच टी20 मैचों की इस सीरीज का एक मैच घटाकर इसे चार मैचों की सीरीज कर दिया गया। उसके बाद सीरीज का पहला व तीसरा मैच बारिश के कारण धुल गया। जबकि दूसरा टी20 मैच पाकिस्तान ने जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली। ऐसे में चौथे व अंतिम टी20 मैच में अब वेस्टइंडीज के लिए करो या मरो की स्थिति बन चुकी है।
बाबर आजम की अगुवाई वाली मेहमान पाकिस्तानी टीम इस समय टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ आगे चल रही है। अगर वे चौथा टी20 जीतने में सफल हुए तो वे सीरीज अपने नाम करने में सफल रहेंगे। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम भी वेस्टइंडीज को उसके घर में टी20 सीरीज में हराने में असफल रही थी। वेस्टइंडीज की टीम को अगर चौथे टी20 में सीरीज बचानी है तो उसके शीर्ष बल्लेबाजों को शानदार प्रदर्शन करना ही होगा, ताकि टी20 विश्व कप से पहले व अपना प्रभाव छोड़ने में सफल रहें। आइए जानते हैं चौथे टी20 मैच से जुड़ी अहम जानकारियां..
वेस्टइंडीज और मेहमान पाकिस्तानी टीम के बीच टी20 सीरीज का चौथा व आखिरी मैच आज (3 अगस्त, मंगलवार) खेला जाएगा। चौथा मैच (WI vs PAK 4th T20I) गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला (West Indies vs Pakistan 4th T20) भारतीय समय के मुताबिक रात 8.30 बजे से खेला जाएगा।
प्रोविडेंस स्टेडियम गयाना में मंगलवार को वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज के चौथे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप भारत में फैनकोड ऐप (Fancode App) पर देख सकेंगे। जबकि अन्य जानकारियां व क्रिकेट की तमाम खबरों के लिए हमारी वेबसाइट (Times Now Navbharat) पर भी जा सकते हैं।
आज (3 अगस्त 2021) वेस्टइंडीज-पाकिस्तान चौथे टी20 मैच के वेन्यू गयाना में एक बार फिर बारिश का अनुमान है। अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेंटीग्रेड जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेड रहने के आसार हैं। बारिश होने के 42 प्रतिशत आसार जताए गए हैं, इसलिए चौथा टी20 मैच भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है या फिर कुछ ही ओवरों का खेल मुमकिन हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल