सिडनी: महिलाओं के टी-20 विश्व कप का आगाज 21 फरवरी को होने जा रहा है। दो साल के अंतराल में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में मेजबान ऑस्ट्रेलिया सहित कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, इंग्लैंड,न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, थाइलैंड, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की टीमें खेलती दिखाई देंगी। टूर्नामेंट में कुल 23 मैच खेले जाएंगे। विश्व कप का आगाज भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच 21 फरवरी को सिडनी में खेले जाने वाले मुकाबले के साथ होगा। वहीं फाइनल मुकाबला अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
ग्रुप ए में मिली है टीम इंडिया को जगह
भारतीय टीम को ग्रुप ए में ऑस्ट्रलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ जगह मिली है। वहीं ग्रुप बी में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, श्रीलंका और थाइलैंड की टीमें हैं। दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में भिड़ेंगी। सेमीफाइनल मुकाबले 5 मार्च को सिडनी में खेले जाऐंगे।
भारतीय टीम के मुकाबले
भारतीय टीम के टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत मेजबान मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 फरवरी को सिडनी में करेगी। इसके बाद 24 फरवरी को बांग्लादेश से पर्थ में हरमनप्रीत की टीम की भिड़ंत होगी। इसके बाद भारतीय टीम अपने आखिरी दो लीग मुकाबले मेलबर्न में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। भारतीय टीम का पहला मुकबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। पर्थ का मुकाबला 4.30 बजे( भारतीय समयानुसार) खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच सुबह 8.30 बजे जबकि श्रीलंका के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से भारतीय दर्शक देख सकेंगे।
दिनांक बनाम वेन्यू
21 फरवरी ऑस्ट्रेलिया सिडनी
24 फरवरी बांग्लादेश वाका, पर्थ
27 फरवरी न्यूजीलैंड मेलबर्न
29 फरवरी श्रीलंका मेलबर्न
भारतीय क्रिकेट टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, ऋचा घोष, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल