कोलकाता: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली सोमवार की रात कोविड-19 पॉजिटिव निकले। गांगुली को कोलकाता के वुडलेंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है और ऐसी जानकारी मिली है कि वह अभी ठीक हैं। गांगुली की रिपोर्ट्स रात में आई और पूर्व कप्तान इस समय एकांतवास में है। बीसीसीआई सूत्र ने भी इस मामले में पहले बात की थी। सूत्रों के मुताबिक गांगुली की आरटी-पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हालांकि, अब वुडलेंड्स अस्पताल ने गांगुली की हेल्थ पर आधिकारिक बयान जारी किया है। बयान के मुताबिक गांगुली ने उसी रात मोनोकलोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी प्राप्त की थी। इसमें उन डॉक्टर्स के नाम भी बताए गए, जो गांगुली के स्वास्थ्य स्तर का ख्याल रख रहे हैं। बयान में कहा गया, 'बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को कोविड पॉजिटिव नतीजे के बाद सोमवार की देर शाम वुडलेंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।'
यह भी पढ़ें: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली हुए कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती
बयान में आगे कहा गया, 'उसी रात उन्होंने मोनोकलोनल एंटीबॉडी थेरेपी प्राप्त की और इस समय उनकी हालत स्थिर है। डॉ आफताब खान और डॉ देवी शेट्टी की सलाह के साथ डॉ सरोज मोंडल, डॉ सप्तरिषी बासू और डॉ सौतीक पांडा का मेडिकल बोर्ड उनके स्वास्थ्य स्तर पर बारीकी से नजर रखे हुए है।' इससे पहले गांगुली की पत्नी ने उनकी मौजूदा स्थिति की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि गांगुली को हल्का बुखार आया और रविवार को गला सूख रहा था। उन्होंने बताया कि इसके बाद गांगुली को तुरंत एकांतवास किया गया और उनका टेस्ट हुआ।
डोना ने बताया कि बीसीसीआई अध्यक्ष अभी ठीक हैं और उनकी हालत में सुधार है। डोना ने कहा, 'वो ठीक हैं और उनके स्वास्थ्य मापदंड इस समय सही हैं। उन्हें कोई और परेशानी नहीं है। सौरव को हल्का बुखार था और रविवार से उनका गला सूख रहा था। उन्हें तुरंत एकांतवास किया गया और परीक्षण किया गया।'
डोना ने आगे कहा, 'पिछले साल स्नेहाशीष दा कोविड की चपेट में आए थे। मेरे माता-पिता, मेरी सास को कोविड हुआ था। हमारे घर में काम करने वाले कई लोग अलग-अलग समय में कोविड की चपेट में आए थे। ऐसा नहीं कि कोविड अचानक हमारे घर में आया। दादा को जिस पल बुखार महसूस हुआ, उन्हें तुरंत एकांतवास किया गया। शायद इसलिए मेरा और सना का परीक्षण निगेटिव आया।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल