37 साल की उम्र में रिद्धिमान साहा ने की टीम में वापसी, इस टीम के खिलाफ होगा मुकाबला

क्रिकेट
भाषा
Updated May 17, 2022 | 07:00 IST

Wriddhiman Saha comeback in Bengal Ranji Squad: अनुभवी विकेटकीपर बल्‍लेबाज रिद्धिमान साहा की झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए बंगाल टीम में वापसी हुई है। 37 साल के साहा ने मौजूदा आईपीएल में दमदार प्रदर्शन किया है।

Wriddhiman Saha
रिद्धिमान साहा 
मुख्य बातें
  • झारखंड और बंगाल के बीच होगा रणजी ट्रॉफी का क्‍वार्टर फाइनल मैच
  • बंगाल टीम में अनुभवी विकेटकीपर बल्‍लेबाज रिद्धिमान साहा की वापसी हुई
  • आईपीएल में रिद्धिमान साहा ने शानदार प्रदर्शन किया है

कोलकाता: अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा की बंगाल की रणजी टीम में वापसी हुई है, जिसे छह जून को झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मैच खेलना है। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी शामिल किया है, लेकिन उनकी भागीदारी के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की मंजूरी जरूरी होगी। 

भारतीय कोच राहुल द्रविड उनके कार्यभार प्रबंधन को देख रहे हैं। राष्ट्रीय टीम के लिए चयन से मना किये जाने के बाद 37 साल के साहा ने रणजी ट्रॉफी के लीग चरण में नहीं खेलने का फैसला किया था। वह हालांकि आईपीएल में शानदार लय में है। उन्होंने तीन अर्धशतकीय पारी की मदद से 281 रन बनाये है।

अभिमन्यु ईश्वरन के नेतृत्व वाली टीम पश्चिम बंगाल के खेल राज्य मंत्री मनोज तिवारी शामिल है।

टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), मनोज तिवारी, रिद्धिमान साहा, मोहम्मद शमी, अनुस्टुप मजूमदार, सुदीप चटर्जी, शाहबाज अहमद, अभिषेक रमन, रितिक चटर्जी, सयान शेखर मंडल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, ईशान पोरेल, कौशिक घोष, ऋत्विक रॉय चौधरी, प्रदीप्त प्रमाणिक, करण लाल, नीलकंठ दास, सुदीप घरामी, अभिषेक पोरेल, मोहम्मद कैफ और अंकित मिश्रा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर