क्या भारत के अनुभवी विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) का क्रिकेट करियर अब खत्म हो गया है? ताजा खबर तो इसी ओर इशारा कर रही है। दरअसल, साहा ने बंगाल के रणजी ट्रॉफी अभियान से हटने का फैसला किया है। समझा जाता है कि भारतीय टीम के नये प्रबंधन ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को बता दिया है मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में शुमार 37 वर्षीय साहा उनके भविष्य की योजना में शामिल नहीं है और चार मार्च से मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ शुरु होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए उनका चयन नहीं होगा।
ऋषभ पंत टीम प्रबंधन के पसंदीदा विकेटकीपर हैं और आंध्र प्रदेश के कोना भरत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था। इस मामले की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘टीम प्रबंधन के प्रभावशाली लोगों ने ऋद्धिमान को स्पष्ट रूप से बता दिया है कि वे आगे बढ़ना चाहते हैं और ऋषभ पंत के साथ कुछ नये बैक-अप (विकल्प) तैयार करना चाहते हैं।’’
जानिए कौन हैं केएस भरत जो आने वाले समय में बनेंगे पंत का विकल्प
उन्होंने कहा, ‘‘ऋद्धिमान को समझाया गया था कि उन्हें श्रीलंका टेस्ट श्रृंखला के लिए नहीं चुना जाएगा क्योंकि अब समय आ गया है जब कोना भरत को सीनियर टीम के साथ अनुभव लेने का मौका मिले।’’ उन्होंने बताया, ‘‘शायद यही कारण है, ऋद्धिमान ने बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया और संयुक्त सचिव स्नेहाशीष गांगुली को सूचित कर दिया है वह ‘निजी कारणों’ से इस सत्र में रणजी ट्रॉफी नहीं खेलेंगे।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल