सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने अपने हाथ मांजते हुए अर्धशतक जमाया जबकि बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहला अभ्यास मैच मंगलवार को ड्रॉ रहा। आस्ट्रेलिया ए के मध्यम तेज गेंदबाज मार्क स्टीकेटी ने 37 रन देकर पांच विकेट लिए। पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके साहा ने भारत ए के लिये दूसरी पारी में सर्वाधिक 54 रन बनाए, जिसके लिये उन्होंने सौ गेंदों का सामना किया। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके जड़े।
भारत ने पहली पारी में 59 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी नौ विकेट पर 189 रन पर घोषित की। जवाब में आस्ट्रेलिया ए को 15 ओवर में 130 रन की जरूरत थी, लेकिन तीसरे और आखिरी दिन का खेल समाप्त होने पर उसने एक विकेट पर 52 रन बनाए। विराट कोहली की गैर मौजूदगी में पहले टेस्ट के बाद भारतीय टीम की कमान संभालने जा रहे उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहली पारी में शतक के बाद 28 रन बनाए।
पहली पारी में अर्धशतक बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल सके। पृथ्वी शॉ (19) और शुभमन गिल (29) ने पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े। कैमरन ग्रीन ने शॉ को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। पुजारा लंबे समय तक नहीं टिक सके और माइकल निसार ने उन्हें बोल्ड कर दिया। इसके बाद हनुमा विहारी क्रीज पर आए। विहारी ने 28 रन बनाए और निसार की गेंद पर जो बर्न्स को कैच दे बैठे। ग्रीन ने पहली पारी में शतक जड़ने के बाद गेंदबाजी से भी प्रभावित किया।
संक्षिप्त स्कोर:
भारत - 247/9 पारी घोषित और 189/9 पारी घोषित
ऑस्ट्रेलिया ए - 306/9 पारी घोषित और 52/1
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल