कोलकाता: भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में संपन्न हुई दो मैच की टेस्ट सीरीज के दौरान एक खिलाड़ी को अंतिम एकादश में नहीं शामिल किए जाने को लेकर बड़ी चर्चा हुई। वो खिलाड़ी थे टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा। टीम मैनेजमेंट ने साहा को न्यूजीलैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल तो किया लेकिन अंतिम एकादश में उनके विकल्प के रूप में शामिल पंत को दी।
इससे पहले भारत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान साहा टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद थे। तीनों टेस्ट मैच में पंत को बेंच पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। लेकिन विदेशी सरजमीं पर पहुंचते ही टीम मैनेजमेंट की पसंद बदल गई। भले ही पंत सीरीज में साहा की जगह खेले लेकिन वो विकेट के पीछे ग्ल्व्स के साथ-साथ बल्ले से भी किसी तरह का कारनामा करने में नाकाम रहे। जबकि साहा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार विकेटकीपिंग की थी बावजूद इसके उन्हें एकादश से बाहर कर दिया गया।
ऐसे में साहा ने सौराष्ट्र के खिलाफ बंगाल की रणजी ट्रॉफी फाइनल में हार के बाद चर्चा करते हुए टीम इंडिया में पंत के साथ प्रतिस्पर्धा पर बात करते हुए कहा, मुझे इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं बताया गया है कि घरेलू सरजमीं पर वो उन्हें और विदेश में साहा को बतौर विकेटकीपर वरीयता मिलेगी। लेकिन मैं टीम को पहले वरीयता देता हूं कि उसकी क्या जरूरत है। व्यक्तिगत पसंद बाद में आती है। यदि टीम का निर्णय है कि रिषभ खेलेंगे तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि मैं चाहता हूं कि टीम जीते।'
साहा ने आगे कहा, सामान्यत: हर खिलाड़ी को मैच से पहले टीम के बारे में जानकारी होती है जब बल्लेबाजी के क्रम का निर्णय होता है। मुझे वहां जाने के बाद मालूम चला। ये ज्यादा मुश्किल नहीं है क्योंकि बावजूद इसके आप टीम का हिस्सा हैं। आपको टीम मैनेजमेंट के निर्णय के साथ जाना होगा जो कि स्थितियों के अनुसार लिया जाता है। लेकिन हां यदि आप आखिरी सीरीज में खेले हो तो आपको अंदर से आशा होती है कि मुझे ही मौका मिलेगा।'
पंत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बतौर बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन किया था और दोनों ही जगह शतक जड़ने में कामयाब रहे थे। यही बात कीवी सरजमीं पर एकादश के चुनाव के समय उनके फेवर में गई। स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ कम उछाल वाली पिचों पर उनकी विकेटकीपिंग साहा की तुलना में कमजोर है लेकिन उछाल वाली पिचों पर तेज गेंदबाजी के खिलाफ ये कमजोरी उनके चयन में आड़े नहीं आती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल