नई दिल्लीः टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज युवराज सिंह ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा कह दिया जिसने अब उनके लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। दरअसल, युवी ने टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा के साथ लाइव चैट के दौरान भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल को लेकर एक कमेंट किया था। युवी पर अब जातिवादी टिप्पणी करने को लेकर कथित तौर पर मामला दर्ज कर लिया है।
युवराज सिंह ने रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव बातचीत की थी। ये दूसरा मौका था जब दोनों दिग्गज लाइव चैट कर रहे थे। इस बार जब दोनों के बीच चर्चा चल रही थी तभी युजवेंद्र चहल का नाम बीच में आया। इस पर युवी ने युजवेंद्र चहल पर जातिवाद टिप्पणी की जिसको लेकर सोशल मीडिया धधक पड़ा था। ट्विटर पर देखते-देखते 'युवराज सिंह माफी मांगो' नंबर वन ट्रेंड बन गया।
युवराज सिंह ने पिछले साल विश्व कप 2019 से ठीक पहले अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। विश्व कप में टीम इंडिया के बाहर हो जाने के बाद युवराज सिंह खुलकर सामने आए थे और उन्होंने चयनकर्ताओं से लेकर कई अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए थे। युवी का दावा था कि उन्होंने यो-यो टेस्ट पास किया था लेकिन फिर भी उनको मौका नहीं दिया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल