कोलंबो: टीम इंडिया के खेमे में खलबली मच गई है। श्रीलंका दौरे पर अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। यह दोनों उन 8 सदस्यों में शामिल थे, जो क्रुणाल पांड्या के करीबी संपर्क में आने के कारण एकांतवास में थे। 27 जुलाई को क्रुणाल पांड्या कोविड-19 पॉजिटिव निकले थे। अब चहल, गौतम और क्रुणाल पांड्या तीनों ठीक होने तक कोलंबो में ही रूकेंगे।
क्रुणाल पांड्या के संपर्क में छह अन्य सदस्य- हार्दिक पांड्या, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, दीपक चाहर और इशान किशन के आज भारत लौटने की संभावना है। भारतीय टीम का शेष दल सुबह ही भारत लौट आया। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक चहल और गौतम शुक्रवार को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को अन्य छह सदस्यों के साथ इन दोनों का टेस्ट भी निगेटिव आया था।
जहां क्रुणाल पांड्या को 27 जुलाई को आरटी-पीसीआर टेस्ट में निगेटिव आने के बाद तुरंत एकांतवास किया गया, वहीं शेष आठ खिलाड़ियों को होटल के कमरे में रोका गया, लेकिन शेष दल से अलग रखा गया। क्रुणाल पांड्या को करीब एक सप्ताह कोलंबो में आइसोलेट रहना है और फिर अनिवार्य टेस्ट पास करने के बाद वह भारत लौट सकेंगे। यही प्रक्रिया अब चहल और गौतम पर भी लागू होगी।
श्रीलंका सरकार की दिशा-निर्देश के मुताबिक जो भी वायरस की चपेट में आएगा, उसे 10 दिन एकांतवास में रहना होगा और देश छोड़ने के लिए ताजा टेस्ट राउंड में निगेटिव आना होगा। कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति के करीबी संपर्क में आने वाले को सात दिन एकांतवास में रहना होगा और फिर निर्धारित टेस्ट पास करने होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल