EXCLUSIVE: विराट, रोहित और धोनी की कप्तानी में क्या है फर्क? युजवेंद्र चहल ने दिया बेबाक जवाब

क्रिकेट
वैभव भोला
वैभव भोला | Senior Sports Correspondent
Updated Dec 04, 2021 | 19:22 IST

Yuzvendra Chahal Exclusive Interview on Times Now Navbharat: भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी की कप्तानी पर अपनी राय का इजहार किया।

Yuzvendra Chahal
युजवेंद्र चहल  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • स्पिनर युजवेंद्र चहल का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
  • चहल ने कोहली, रोहित और धोनी पर बात की
  • उन्होंने तीनों की कप्तानी का फर्क बताया

टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने टाइम्स नाउ नवभारत के साथ खासा बातचीत की है। उनसे इस दौरान विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी की कप्तानी की फर्क को लेकर सवाल पूछा गया, जिसके स्पिनर ने बहुत ही बेबाकी से जवाब दिया। चहल ने कहा कि तीनों ही बॉलर्स कैप्टन हैं। तीनों बॉलर को फील्डिंग लगाकर देते हैं। अगर उनकी लगाई फील्डिंग से उम्मीदों के मुताबिक नतीजे नहीं आते हैं तो तब जाकर वो दूसरे प्लान को फॉलो करते हैं। हालांकि, तीनों पहले यह चाहते हैं कि गेंदबाज पहले अपने प्लान को फॉलो करें। तीनों गेंदबाजों को इनपुट देते हैं। उन्होंने कहा कि कप्तान के अलावा अन्य सीनियर गेंदबाजों का भी अच्छा सपोर्ट मिलता है। भुवी भाई और शमी भाई काफी सपोर्ट करते हैं।

इसके अलावा युजवेंद्र चहल ने हाल ही में बतौर हेड कोच भारतीय टीम से जुड़ने वाले राहुल द्रविड़ को लेकर भी अपनी राय का इजहार किया। उन्होंने कहा कि मैं इंडिया ए टीम के लिए हैं। मेरी भारतीय टीम में एंट्री में उनका योगदान है। वो ऐसे शख्स हैं, जिनके साथ होने पर ऐसा लगता है कि हम उनके साथ सबकुछ शेयर कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर