नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन आक्रमण की मुख्य कड़ी बन चुके युजवेंद्र चहल ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चार साल पूरे कर लिए। 11 जून 2016 को चहल ने जिंबाब्वे के खिलाफ हरारे में करियर का पहला वनडे मैच खेलकर अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी।
अपने पहले मैच में उन्होंने 10 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट हासिल कर सके थे। जिंबाब्वे के तत्कालीन विकेटकीपर रिचमंड मुटुम्बामी उनका पहला अंतरराष्ट्रीय शिकार बने थे। तीन मैच की उस सीरीज में चहल का प्रदर्शन शानदार रहा था। इन तीन मैचों में उन्होंने 6 विकेट झटककर टीम की सीरीज जीत में अहम भूमिका अदा की थी। जिंबाब्वे दौरे पर ही चहल को वनडे के बाद टी20 में भी डेब्यू करने का मौका मिला था। चहल ने इस दौरान तीन टी20 मैच में 3 विकेट लिए थे।
सपने वाकई में पूरे होते हैं
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चार साल पूरे करने पर चहल ने ट्वीट कर खुशी जताते हुए कहा कि सपने वाकई में पूरे होते हैं। उन्होंने ट्वीट किया, जब मैं बड़ा हो रहा था तब मुझे ये बात सुनकर अचरज होता था कि अपने खेल का लुत्फ उठाओ और अपने सपनों को पीछा करो। सपने पूरे होते हैं। आज मैं कह सकता हूं कि सपने वाकई में पूरे होते हैं। मेरा सपना भारत के लिए 11 जून 2016 डेब्यू करके पूरा हुआ था।
ऐसा रहा है अबतक प्रदर्शन
चहल ने चार साल लंबे करियर में 52 टेस्ट और 42 टी20 मैच खेलते हुए कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम अपने नाम किए हैं। चहल ने वनडे में अब तक 25.83 के औसत से 91 विकेट और टी20 में 24.34 की औसत से 55 विकेट हासिल किए हैं। उनके नाम बतौर स्पिनर भारत के लिए टी20 में एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने बेंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ 25 रन देकर 6 विकेट लिए थे। उनका ये प्रदर्शन लंबे समय तक भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। उनके इस रिकॉर्ड को पिछले साल नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ दीपक चाहर ने 7 रन देकर 6 विकेट झटककर तोड़ दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल