नई दिल्ली: भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा पिछले कुछ समय से चर्चा में बने हुए हैं। खबरें आ रही थीं कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच सबकुछ सही नहीं है और इस जोड़ी ने अलग होने का फैसला कर लिया है। धनश्री वर्मा के सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर यह कयास लगाए जा रहे थे कि यह जोड़ी तलाक लेने वाली है। अब धनश्री वर्मा ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी और इन खबरों को बेबुनियाद करार दिया है। धनश्री वर्मा ने कहा कि ऐसी खबरें दुख देने वाली हैं।
धनश्री वर्मा ने रविवार को इंस्टाग्राम पर खुलासा किया कि वो एक रील के लिए शूट कर रही थीं जब एसीएल टियर से जूझी। उन्होंने आगे बताया कि पिछले 15 दिनों से वो बेड रेस्ट पर थी और दोबारा डांस करने के लिए उन्हें सर्जरी से गुजरने की जरूरत है।
धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, 'गुड मॉर्निंग। यहां कुछ असल जिंदगी की अपडेट्स। यह थोड़ा लेट है क्योंकि मैं असल में ज्यादा नींद ले रही थी। आप लोगों का धन्यवाद। ठीक होने के लिए इस नींद की जरूरत थी। यह भले ही मजाकिया लगे। मैंने अपनी आंखें खोली और काफी विश्वास व मजबूत महसूस हुआ। पिछले 14 दिनों से इसकी जरूरत थी। मैंने डांस करते समय घुटने में चोट लग जाने के कारण अपना पूरा विश्वास खो दिया था। डांस करते समय मुझे एसीएल लिगामेंट में दर्द हुआ। मैं घर पर आराम कर रही हूं और सिर्फ इतना चल रही हूं कि अपने बेड से काउच तक। मगर मेर पति, परिवार और करीबी दोस्तों का समर्थन रहा, जिस कारण मैं अच्छा महसूस कर रही हूं।'
उन्होंने आगे लिखा, 'डॉक्टरों की सलाह है कि अगर मुझे जिंदगी में दोबारा डांस करना है तो सर्जरी से गुजरना होगा। मैं इस हैरानभरी खबर से उबरने की जोरदार कोशिश कर रही थी कि बेसिक चीजें भी ढंग से नहीं कर सकती। तब मुझे सबसे ज्यादा समर्थन की जरूरत थी। इसी समय लोगों ने हमारे रिश्तें को लेकर खबरें उठा ली। यह काफी भयावह और पीड़ादायी था।'
धनश्री ने आगे लिखा, 'मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि इस चोट के बाद आगे कैसे अपनी जिंदगी आगे बढ़ाऊंगी, इसे सोचकर काफी डर रही थी। यह सवाल सर्जरी के बाद कई महीनों के आराम, रिकवरी और फिजियोथेरेपी का है। इतनें दिनों तक डर में जीतने के बाद आज मैं बिना किसी भय के उठी। मैंने महसूस किया कि मैं किसी भी परेशानी को अपनी शक्ति में बदल सकती हूं। मैं अपनी शक्ति किसी भी परिस्थिति में दोबारा हासिल कर सकती हूं। मैंने कड़ी मेहनत की है और धीमे व अच्छी तरह अपनी इज्जत दोबारा हासिल करूंगी। मैं इस चोट और बेबुनियाद अफवाहों को अपने आस-पास नहीं रहने दूंगी।'
युजवेंद्र चहल की पत्नी ने आगे लिखा, 'इन खबरों ने मेरा विश्वास बढ़ाया और मुझे ज्यादा निडर महसूस कराया। मैं समझ गई हूं कि पब्लिक लाइफ में रहते हुए किस तरह की चीजें झेलनी पड़ सकती हैं। इस अनुभव के बाद मैं ज्यादा बुद्धिमान महसूस कर रही हूं। मैं जानती हूं कि वो लोग बात करेंगे और ठीक है। जब तक आप जी रहे हैं, अपने सच की सांस लें। धन्यवाद मेरी कमजोरी को ताकत में बदलने के लिए और ऐसे ही मेरी ताकत बढ़ाने में मदद करें। चलिए आनंद और खुशी फैलाएं और बाकी चीजों को नजरअंदाज करें।'
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने 2020 में शादी की थी। हाल ही में चहल ने भी तलाक की खबरों को अफवाह करार दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल