कराची: पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जहीर अब्बास ने कहा कि पीसीबी का व्यवहार देश में भ्रष्टाचार के प्रति काफी नम्र है, जो उनके मुताबिक खेल को बिलकुल उसी तरह नुकसान पहुंचा रहा है, जैसे 2009 में लाहौर में हुए आतंकी हमले ने श्रीलंकाई टीम को पहुंचाया था। पूर्व कप्तान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के हाल में उठाए कदम पर अपने विचार प्रकट किए, जिसमें सरकार ने खेल में फिक्सिंग को अपराध करार देने की बात कही है।
अब्बास ने कहा, 'यह पाकिस्तान बोर्ड के लिए सही चीज होगी क्योंकि लंबे समय से हमने देखा है कि भ्रष्टाचार मामलों के प्रति काफी नम्रता दिखाई गई और इससे कई घपले सामने आए, जिससे हमारी छवि को नुकसान पहुंचा व हमारे क्रिकेट की प्रगति पर रोक लगी। अगर श्रीलंकाई टीम बस पर हमला पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बड़ा झटका हो सकता है कि हमें अपने घर से दूर खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा तो यह भ्रष्टाचार के मामले इतने सालों में हमारे क्रिकेट को नुकसान ही पहुंचा रहे हैं।'
स्पॉट फिक्सिंग से बच जाते
अब्बास ने कहा कि अगर बोर्ड पहले ही फिक्सिंग को आपराधिक करने के लिए कानून आगे बढ़ाता तो इससे स्पॉट फिक्सिंग के मामलों को रोका जा सकता था। उन्होंने कहा, 'अंत में भुगतना पाकिस्तान क्रिकेट को पड़ा क्योंकि हमने बड़े खिलाड़ी खोए और सबसे जरूरी बात कि हमारे क्रिकेटर्स और भ्रष्ट खिलाड़ियों को आकर्षित करने वालों को गलत संदेश दिया।'
एशियाई ब्रेडमैन के नाम से मशहूर अब्बास ने कहा कि वह देखना पसंद करेंगे कि बोर्ड उन सभी खिलाड़ियों को पकड़े, जो खेल को भ्रष्ट करने के दोषी या फिर शामिल पाए गए। अब्बास ने कहा, 'मैं कहता हूं कि किसी को मत छोड़ो क्योंकि अपने देश, टीम और खेल के साथ एक क्रिकेटर सबसे बुरी चीज यही कर सकता है।'
अब्बास ने कहा, 'घरेलू क्रिकेट, राष्ट्रीय क्रिकेट, टी20 लीग, एंडोर्समेंट, स्पॉन्सरशिप जैसे इतने तरीकों से कमाई होती है। इसके बावजूद खिलाड़ी गलत करता है और भ्रष्टाचार करके खेल को बदनाम करता है। इन बुकियों को भी नहीं छोड़ना चाहिए।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल