IND vs AUS: जहीर खान ने कहा ये चीज तय करेगी कि भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में विजेता कौन होगा

Zaheer Khan on IND vs AUS series: आखिर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन प्रारूपों की सीरीज में क्या तय करेगा कि विजेता कौन होगा? जहीर खान ने बताया उन्हें क्या लगता है।

Zaheer Khan
जहीर खान  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट सीरीज
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सभी प्रारूपों में खेली जाएंगी सीरीज
  • जहीर खान ने बताया कि क्या तय करेगा कि विजेता कौन होगा

मुंबई: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जल्द ही वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है। इसके साथ ही तीनों प्रारूपों की भिड़ंत शुरू हो जाएगी। पहले वनडे, फिर टी20 और अंत में चार मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज का आयोजन होना है। इस सीरीज को लेकर हमेशा से ही उत्सुकता व सवाल सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक सवाल भारत के पूर्व महान तेज गेंदबाज जहीर खान के सामने आया कि क्या चीज दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा करेगी और क्या बेहतर करने से इस टक्कर में जीत मिल सकेगी। जहीर ने बिना घुमाए इसका जवाब दिया।

जहीर खान के मुताबिक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले का फैसला गेंदबाजों के प्रदर्शन से होगा क्योंकि दोनों टीमों में दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज शामिल हैं। टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी तो ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस मौजूद हैं। जहीर 2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे, उन्होंने कहा, ‘‘आस्ट्रेलियाई पिचों पर हमेशा अच्छा उछाल और तेजी रहती है। इसलिये मुझे लगता है कि गेंदबाज ही वनडे, टी20 और टेस्ट श्रृंखला का फैसला करेंगे और साथ ही टीमें बतौर इकाई प्रतिद्वंद्वी टीम को कम स्कोर पर रोकने के लिये कैसा प्रदर्शन करती है।’’

सभी दिग्गज गेंदबाज हैं मैदान पर

जहीर ने कहा, ‘‘इस समय जब कोई विश्व में शीर्ष स्तर के गेंदबाजों के बारे में बात करता है तो हमारे जेहन में जो नाम आते हैं, वे सभी इस श्रृंखला के लिये पिच पर होंगे। ’’
जहीर ने यह भी कहा कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की मौजूदगी से आस्ट्रेलिया में भारत को कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। भारत ने पिछली बार आस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर 2-1 से हराया था तब वार्नर और स्मिथ टीम में मौजूद नहीं थे क्योंकि दोनों खिलाड़ी गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में एक साल के लिये प्रतिबंधित थे।

कौन है जीत का प्रबल दावेदार, जहीर ने दिया ये जवाब

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने श्रृंखला के अधिकारिक प्रसारक सोनी पिक्चर्स स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘अब स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर आस्ट्रेलियाई टीम में वापसी कर चुके हैं, भारतीयों को निश्चित रूप से आस्ट्रेलिया के पिछले दौरे से ज्यादा कड़ी चुनौती का सामना करना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस श्रृंखला में कोई भी प्रबल दावेदार नहीं है क्योंकि दोनों ही टीमों के पास बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी लाइन अप है और यही चीज आगामी दौरे को देखने के लिये दिलचस्प बनायेगी।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर