भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 4 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारत ने केएल राहुल और हार्दिक पांड्या की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 209 रन का विशाल टारगेट रखा लेकिन गेंदबाजों ने उसकी लुटिया डुबा दी। ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया मैच 6 विकेट के नुकसान पर चार गेंद बाकी रहते अपने नाम कर लिया। मेहमान टीम के लिए कैमरून ग्रीन और मैथ्यू वेड ने धमाकेदार बल्लेबाजी की।
ऑस्ट्रेलिया ने की तेज शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने तेज शुरुआत की। आरोन फिंच और कैमरून ग्रीन ने पहले विकेट के लिए 21 गेंदों में 39 रन जुटाए। इस साझेदारी को अक्षर पटेल ने चोथे ओवर में फिंच को बोल्ड कर तोड़ा। फिंच ने 13 गेंदों में 22 रन बनाए। उन्होंने 3 चौके और 1 सिक्स लगाया। यहां से ग्रीन ने स्टीव स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 70 रन की मजबूत पार्टनरशिप की और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। ग्रीन 11वें ओवर में अक्षर का शिकार बने। उन्होंने विराट कोहील को कैच थमाया। उन्होंने 30 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों के सहारे 61 रन बनाए।
स्मिथ-मैक्सवेल बने उमेश का शिकार
उमेश यादव ने 12वें ओवर में स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल के रूप में ऑस्ट्रेलिया को दो बड़े झटके दिए, जिससे भारतीय खेमे में कुछ देर के लिए मायूसी खत्म हो गई। उमेश ने दोनों बल्लेबाजों को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों लपकवाया। स्मिथ ने 24 गेंदों में 35 रन जोड़े। उन्होंने 3 चौके और 1 सिक्स मारा। मैक्सवेल ने 3 गेंदों में 1 रन बनाया। ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट जोश इंग्लिश के तौर पर गिरा, जिन्हें अक्षर ने 15वें ओवर में बोल्ड किया। इंग्लिस ने 10 गेंदों में 17 रन जुटाए। उन्होंने तीन चौके ठोके।
मैथ्यू वेड ने की तूफानी बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया के 145 के कुल स्कोर पर 5 विकेट गिरने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने तूफानी बैटिंग की। उन्होंने टिम डेविड के संग छठे विकेट विकेट के लिए 62 रन की अहम साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी चार ओवर में जीत के लिए 55 रन की जरूरत थी लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय गेंदबाजों को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 17वें ओवर में 15, 18वें ओवर में 22 और 19वें ओवर में 16 रन बटोरे। डेविड 20वें ओवर की पहली गेंद पर चहल के जाल में फंसकर पवेलियन लौटे। वहीं, वेड ने 21 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्की बदौलत नाबाद 45 रन बनाए। पैट कमिंस 1 गेंद में 4 रन बनाकर नाबाद रहे। कमिंस ने विजयी चौका लगाया।
ऐसा रहा भारतीय पारी का हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। ओपनर केएल राहुल और रोहित शर्मा पहले विकेट के लिए महज 21 रन जोड़ सके। रोहित तीसरे ओवर में जोश हेजलवुड का शिकार बने। उन्होंने नाथन एलिस को कैच थमाने से पहले 9 गेंदों में 11 रन बनाए। भारत को दूसरा झटका विराट कोहली के रूप में लगा, जिनका बल्ला खामोश रहा। कोहली ने 7 गेंदों में 2 रन बनाए। उन्हें एलिस ने पांचवें ओवर में कैमरून ग्रीम के हाथों लपकवाया।
राहुल और सूर्या ने 69 रन जुटाए
इसके बाद, राहुल और सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला और कंगारू गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 69 रन की अहम साझेदारी की और भारतीय टीम को सैकड़े के पार पहुंचाया। राहुल टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 18वां अर्धशतक जड़ने के बाद पवेलियन लौटे। उन्हें हेजलवुड ने 12वें ओवर में एलिस को कैच कराया। राहुल ने 35 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 55 रन की पारी खेली। वहीं, सूर्यकुमार अपनी फिफ्टी से चूक गए। उन्हें कैमरून ग्रीन ने 14वें ओवर में आउट किया। सूर्यकुमार ने विकेटीपर मैथ्यू वेड को कैच थमाया। उन्होंने 25 गेंदों में 2 चौकों और 4 सिक्स की बदौलत 46 रन बनाए।
हार्दिक नाबाद पवेलियन लौटे
भारत का पांचवां विकेट अक्षर पटेल के तौर पर गिरा, जिन्होंने 5 गेंदों में 6 रन जुटाए। उन्हें एलिस ने 16वें ओवर में पवेलियन की राह दिखाई। यहां से हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 30 रन की पार्टनरशिप की। कार्तिक ने 5 गेंदों में 6 रन बनाकर विकेट खोया। उन्हें एलिस ने 19वें ओवर में एलबीडब्ल्यू किया। हार्दिक नाबाद पवेलियन लौटे। उन्होंने 30 गेंदों में 7 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत 70 रन बनाए। यह उनके दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रय अर्धशतक है। हर्षल पटेल 4 गेंदों में 7 रन बनाकर नाबाद रहे।
India vs Australia 1st T20I Playing 11
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और उमेश यादव।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: आरोन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम जंपा और जोश हेजलवुड।