AUS vs SA, T20 World Cup 2021 Match Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 राउंड के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को दो गेंदें शेष रहते 5 विकेट से मात दी। दुबई में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 118 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 4 ओवर में एक मेडन सहित 19 रन देकर दो विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया की पारी का हाल
119 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही। एनरिच नॉर्टजे ने आरोन फिंच को खाता भी नहीं खोलने दिया और रबाडा के हाथों कैच आउट कराकर टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद वॉर्नर (14) ने कुछ अच्छी बाउंड्री जमाई, लेकिन रबाडा की गेंद पर वो चकमा खा गए और प्वाइंट पर क्लासेन ने अच्छा कैच लपका। मिचेल मार्श (11) को महाराज ने रासी वान डर डुसैन के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया।
यहां से स्टीव स्मिथ (35) और ग्लेन मैक्सवेल (18) ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया आसान जीत की तरफ बढ़ती, इससे पहले नॉर्टजे की गेंद पर स्मिथ ने पुल शॉट खेला और लांग ऑन से मिडविकेट की दिशा में दौड़ लगाते हुए मार्करम ने जानदार कैच लपका। अगले ओवर में शम्सी ने ग्लेन मैक्सवेल को बोल्ड करके प्रोटियाज टीम की वापसी कराई। हालांकि, मार्कस स्टोइनिस 24* और मैथ्यू वेड 15* ने 40 रन की अविजित साझेदारी करके रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एनरिच नॉर्टजे ने दो जबकि कगिसो रबाडा, केशव महाराज और तबरेज शम्सी को एक-एक सफलता मिली।
दक्षिण अफ्रीका की पारी का हाल
इससे पहले एडेन मार्करम (40) की पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 118 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित प्रोटियाज टीम की शुरूआत खराब रही। टेंबा बावुमा (12) को मैक्सवेल ने क्लीन बोल्ड कर दिया। फिर हेजलवुड ने रासी वान डर डुसैन (2) को विकेटकीपर वेड के हाथों कैच आउट कराया। क्विंटन डी कॉक (7) अजब अंदाज में क्लीन बोल्ड हुए। मार्करम एक छोर पर खड़े रहे, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला।
हेनरिच क्लासेन (13), डेविड मिलर (16), ड्वेन प्रीटोरियस (1) और केशव महाराज (0) जल्दी-जल्दी आउट हुए। स्टार्क ने मार्करम को मैक्सवेल के हाथों कैच आउट कराकर उनकी पारी पर विराम लगाया। अंत में कगिसो रबाडा (19*) ने दक्षिण अफ्रीका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क, एडम जंपा और जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट लिए। ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस के खाते में एक-एक विकेट आया।
टॉस का बॉस बना ऑस्ट्रेलिया
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने एश्टन आगर को इस मुकाबले में नहीं आजमाने का फैसला किया।
Live Streaming AUS vs SA: आप ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच का लाइव प्रसारण Star Sports Network व Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं। इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 3 पर भी होगा। डिजनी प्लस हॉटस्टार पर आप लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद उठा सकते हैं। टाइम्स नाउ नवभारत पर आप इन मैचों से जुड़े ताजा अपडेट्स और रोचक स्टोरी पढ़ सकते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 (Australia Probable Playing 11)
आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा और जोश हेजलवुड।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11 (South Africa Probable Playing 11)
टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम, रासी वान डर डुसैन, डेविड मिलर, हेनरिच क्लासेन, ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिच नॉर्टजे और तबरेज शम्सी।