ऑस्ट्रेलिया ने गुुरुवार को श्रीलंका को 7 विकेट अंतर से मात देकर टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के आतिशी अर्धशतक 65(42) और कप्तान आरोन फिंच की 23 गेंद में 37 रन की धमाकेदार पारियों की बदौलत जीत के लिए मिले 155 रन के लक्ष्य को 17 ओवर में हासिल कर लिया। अंत में स्टीव स्मिथ 28(26) और मार्कस स्टोइनिस 16(7) रन बनाकर नाबाद रहे। स्टोइनिस ने लहुरू कुमारा की गेंद पर विजयी चौका जड़ा। 17वें ओवर में एक छक्का और एक चौका जड़कर स्टोइनिस ने मैच को खत्म कर दिया।
वॉर्नर फिंच ने दी ऑस्ट्रेलिया को धमाकेदार शुरुआत
जीत के लिए 155 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को आरोन फिच और डेविड वॉर्नर की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए टीम को 4.2 ओवर में पचास रन के पार पहुंचा दिया। इसके दो गेंद बाद चमीरा की गेंद पर वॉर्नर का विकेट के पीछे आसान सा कैच कुशल परेरा ने छोड़ दिया। उस वक्त वॉर्नर 18 रन बनाकर खेल रहे थे। उसके बाद उन्होंने श्रीलंका के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और साल 2012 के बाद टी20 वर्ल्ड कप में पहला अर्धशतक 31 गेंद में 8 चौकों की मदद से पूरा किया।
पारी के सातवें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका वनिंदु हसरंगा ने आरोन फिंच को बोल्ड करके दिया। उन्होंने 23 गेंद में 37 रन बनाए। इसके बाद जल्दी ही उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को भी बाउंड्री पर कैच कराकर चलता कर दिया। मैक्सवेल ने 5 रन बनाए। मैक्सवेल के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ और वॉर्नर ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन जीत के करीब पहुंचाने के बाद वॉर्नर कप्तान शनाका की गेंद पर बाउंड्री पर लपके गए। वॉर्नर के पवेलियन लौटने के बाद स्टीव स्मिथ और मार्कस स्टोइनिस ने 2 ओवर में जीत की औपचारिकता को पूरा कर दिया। स्टीव स्मिथ 28(26) और स्टोइनिस 7 गेंद में 16 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका के लिए वनिंदु हसरंगा ने 2 विकेट और शनाका ने 1 विकेट हासिल किया।
ऐसी है दोनों की प्लेइंग इलेवन:
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन का स्कोर खड़ा किया है जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 155 रन बनाने का लक्ष्य मिला। श्रीलंका के लिए कुशल परेरा, चरित असलंका ने 35-35 रन की पारी खेली वहीं राजपक्षे ने अंतिम ओवरों में तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंद में 33 रन बनाए और टीम को 150 रन के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जांपा, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने 2-2 विकेट लिए।
16 रन के अंतर पर गंवाए 4 विकेट
श्रीलंका ने 15 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया था। इसके बाद कुशल परेरा और चरित असलंका ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को 5.4 ओवर में पचास रन के पार पहुंचा दिया। पॉवरप्ले में श्रीलंका ने 54 रन एक विकेट के नुकसान पर बना लिए थे। इसके बाद श्रीलंका को दूसरा झटका दसवें ओवर में असलंका के रूप में लगा। असलंका ने 27 गेंद में 35 रन की पारी खेली। असलंका और परेरा की जोड़ी टूटने के बाद श्रीलंका के विकेटों की झड़ी लग गई। देखते देखते 16 रन के अंतर पर श्रीलंका ने 4 विकेट गंवा दिए। टीम 9.3 ओवर में 78/1 से 12.2 ओवर में 94/5 के स्कोर पर आ पहुंची।
इसके बाद कप्तान दसुन शनाका ने भानुका राजपक्षे के साथ 32 गेंद में 40 रन की साझेदारी करके टीम को उबारा और 150 रन के करीब पहुंचाया लेकिन वो 19वें ओवर में स्टार्क की गेंद पर लपके गए। इसके बाद राजपक्षे ने अंतिम ओवरों में 26 गेंद में 33 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को 20 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन तक पहुंचाया।
T20 World cup, AUS vs SL LIVE Scorecard: मैच के ताजा स्कोर के लिए क्लिक करें
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं श्रीलंकाई टीम में मिस्ट्री स्पिनर तीक्ष्णा की बिनारू फर्नांडो की जगह एंट्री हुई है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करीबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 120 रन के लक्ष्य का पीछा करने में परेशानी पेश आई थी वहीं श्रीलंका ने बांग्लादेश को धमाकेदार अंदाज में 172 रन के विजयी लक्ष्य को असलंका की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत शारजाह के मुश्किल विकेट पर हासिल किया था। ऐसे में दोनों ही टीमें एक दूसरे के खिलाफ अपने विजय रथ को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगी। इंग्लैंड की टीम ने लगातार दो जीत के साथ अपनी स्थिति पहले ही टॉप पर मजबूत कर ली है। ऐसे में सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए दोनों टीमों को नेट रन रेट का भी ख्याल रखना होगा।
AUS vs SL, Head to Head
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच अबतक कुल 16 टी20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से दोनों टीमें 8-8 बार विजयी रही हैं। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए 3 मुकाबलों में से 2 में ऑस्ट्रेलिया और एक में श्रीलंकाई टीम को जीत मिली है।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, 7 मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जांपा, जोश हेजलवुड।
श्रीलंका: कुसल परेरा (विकेटकीपर), 2 पथुम निसंका, चरित असलंका, अविष्का फर्नांडो, वनिन्दु हसरंगा,भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा, महीश तीक्ष्णा।