Bangladesh vs Pakistan 2nd T20I: पहले टी20 में 4 विकेट से विजय हासिल करने के बाद पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज की है। पाकिस्तान ने शनिवार को बांग्लादेशी टीम को 8 विकेट से धूल चटाई। इसी के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त बना ली है। बांग्लादेश ने 109 रन का टारगेट दिया था, जिसे पाकिस्तान ने 2 विकेट गंवाकर 18.1 ओवर में आसानी से चेज कर लिया। पाकिस्तान को पहला झटका बाबर आजम (1) के रूप में लगा, जिन्हें मुस्तफिजुर ने तीसरे ओवर में बोल्ड किया।
इसके बाद मोहम्मद रिजवान और फखर जमान ने मोर्चा संभाला और मजबूत साझेदारी की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 85 रन जोड़े। लग रहा था कि दोनों टीमों को जिताकर लौटेंगे, लेकिन रिजवान 16वें ओवर में अमीनुल इस्काम का शिकार बन गए। रिजवान ने 45 गेंदों में 4 चौकों की बदौलत 39 रन की पारी खेली। वहीं, फखर 51 गेंदों में 57 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और तीन छक्के मारे। हैदर अली ने नाबाद रहते हुए 6 रन का योगदान दिया।
बांग्लादेश की पारी का हाल
बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए। मेजबान टीम के लिए सर्वाधिक रन नजमुल हुसैन शान्तो ने बनाए। उन्होंने तीसरे नंबर पर उतरने के बाद 35 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 40 रन की पारी खेली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लेदशी टीम की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। बांग्लाादेश के सलामी बल्लेबाज सैफ हस्सान (0) और मोहम्मद नईम (2) का बल्ला खामोश रहा।
हालांकि, अफिफ हुसैन (20) और नजमुल ने तीसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी कर बांग्लादेश की पारी को संभालने की कोशिश की। यह पार्टनरशिप 9वें ओवर में टूटी, जिसके बाद टीम लड़खड़ा गई। कप्तान महमूदुल्लाह (12), नूरुल हसन (11) और मेहदी हसन (3) बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। अमीनुल इस्लाम 8 और तस्कीन अहमद 2 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और शादाब ने दो-दो विकेट झटके जबकि हारिस रऊफ, मोहम्मद नवाज और मोहम्मद वसीम जूनियर को एक-एक विकेट मिला।
आज के मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
बांग्लाादेश: महमुदुल्लाह (कप्तान, मोहम्मद नईम, सैफ हस्सान, नजमुल हुसैन शान्तो, अफिफ हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), अमीनुल इस्लाम, शोरिफुल इस्लाम, महदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, हैदर अली, शोएब मलिक, शादाब खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ।