जोस बटलर (71*) की तूफानी पारी की बदौलत इंग्लैंड ने शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2021 में इंग्लैंड ने जीत की हैट्रिक लगाई। दुबई में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और पारी की आखिरी गेंद पर टीम 125 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में इंग्लैंड ने केवल 11.4 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
इंग्लैंड की पारी का हाल
126 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को जेसन रॉय (22) और जोस बटलर (71*) ने 66 रन की साझेदारी करके तूफानी शुरूआत दिलाई। दोनों ने केवल 38 गेंदों में 66 रन की साझेदारी की। एडम जंपा ने जेसन रॉय को एलबीडब्ल्यू आउट करके इंग्लैंड को पहला झटका दिया। इसके बाद बटलर ने डेविड मलान के साथ दूसरे विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी की। एश्टन आगर ने मलान को वेड के हाथों कैच आउट कराकर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया।
जोस बटलर ने एक छोर से दमदार खेल जारी रखा। उन्होंने केवल 32 गेंदों में 5 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 71 रन बनाए। वहीं उनके साथ जॉनी बेयरस्टो 11 गेंदों में दो छक्के की मदद से 16 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड ने 50 गेंदें शेष रहते दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एश्टन आगर और एडम जंपा को एक-एक विकेट मिला।
ऑस्ट्रेलिया की पारी का हाल
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत बेहद खराब रही। डेविड वॉर्नर (1) को क्रिस वोक्स ने विकेटकीपर बटलर के हाथों कैच आउट कराया। स्टीव स्मिथ (1) पुल शॉट खेलने की फिराक में जॉर्डन को अपना विकेट दे बैठे। हां, क्रिस वोक्स ने मिड ऑन पर उनका अच्छा कैच लपका। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल (6) को वोक्स ने एलबीडब्ल्यू आउट करके कंगारू टीम को तीसरा झटका दिया। राशिद ने स्टोइनिस को खाता भी नहीं खोलने दिया और एलबीडब्ल्यू आउट करके ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बना दिया।
मैथ्यू वेड (18) बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और लिविंगस्टोन की गेंद पर रॉय को कैच थमाकर डगआउट लौटे। फिर एश्टन आगर (20) और कप्तान आरोन फिंच (44) ने ऑस्ट्रेलिया की रनगति बढ़ाने का प्रयास किया। आगर ने दो आकर्षक छक्के लगाए, लेकिन मिल्स की गेंद पर लिविंगस्टोन को कैच थमाकर वो डगआउट लौटे। आरोन फिंच को जॉर्डन ने बेयरस्टो के हाथों कैच आउट कराया। फिर कमिंस को जॉर्डन ने बेहतरीन यॉर्कर डालकर बोल्ड किया। अंत में स्टार्क ने एक छक्का लगाया। और मिल्स ने उन्हें बटलर के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलिया की पारी का अंत किया। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। क्रिस वोक्स और टायमिल मिल्स ने दो-दो विकेट लिए। आदिल राशिद और लियाम लिविंगस्टोन को एक-एक सफलता मिली।
टॉस का बॉस
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। कंगारू टीम ने तेज गेंदबाज ऑलराउंडर मिचेल मार्श की एश्टन आगर को शामिल किया है।
Live Streaming ENG vs AUS: आप इंग्लैंड बनमा ऑस्ट्रेलिया मैच का लाइव प्रसारण Star Sports Network व Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं। इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 3 पर भी होगा। डिजनी प्लस हॉटस्टार पर आप लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद उठा सकते हैं। टाइम्स नाउ नवभारत पर आप इन मैचों से जुड़े ताजा अपडेट्स और रोचक स्टोरी पढ़ सकते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड की प्लेइंग-11 (England's Playing XI)
जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, इयोन मोर्गन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद और टायमल मिल्स।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 (Australia's Playing XI)
डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, एश्टन आगर, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा और जोश हेजलवुड।