IND vs NZ, T20 World Cup 2021, Match Highlights: डैरिल मिचेल (49) और ईश सोढ़ी (2 विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने रविवार को टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 राउंड में भारत को 8 विकेट से मात दी। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जीत का खाता खोला जबकि भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी हार रही। विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना भी मुश्किल हो गया है। बता दें कि दुबई में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 110 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने 33 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से जीत दर्ज की।
न्यूजीलैंड की पारी का हाल
111 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को मार्टिन गप्टिल (20) और डैरिल मिचेल (49) ने दमदार शुरूआत दिलाई। दोनों ने 24 रन जोड़े। बुमराह ने गप्टिल को मिड ऑन में ठाकुर के हाथों कैच आउट कराकर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। इसके बाद केन विलियमसन (33*) के साथ मिचेल ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी करके न्यूजीलैंड को जीत के करीब पहुंचाया।
मिचेल को बुमराह ने अर्धशतक बनाने से रोका और लांग ऑन पर राहुल के हाथों कैच आउट कराया। मिचेल ने 35 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 49 रन बनाए। इसके बाद विलियमसन और कॉनवे ने न्यूजीलैंड को जीत दिलाई। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए।
भारत की पारी का हाल
पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही। ट्रेंट बोल्ट ने इशान किशन (4) को मिचेल के हाथों कैच आउट कराया। फिर केएल राहुल को को साउथी ने मिचेल के हाथों कैच आउट कराया। रोहित शर्मा (14) और कप्तान विराट कोहली (9) को ईश सोढ़ी ने अपना शिकार बनाया। भारतीय टीम की रनगति बेहद धीमी रही।
ऋषभ पंत (12) को एडम मिलने ने क्लीन बोल्ड किया। बोल्ट ने फिर एक ही ओवर में हार्दिक पांड्या (23) और शार्दुल ठाकुर को आउट किया। रवींद्र जडेजा 26 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। ईश सोढ़ी को दो विकेट मिले। टिम साउथी और एडम मिलने को एक-एक विकेट मिला।
टॉस का बॉस
इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। एडम मिलने को टिम सीफर्ट की जगह शामिल किया गया है। वहीं भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। सूर्यकुमार यादव को पीठ में कुछ दर्द है तो उनकी जगह इशान किशन लेंगे। शार्दुल ठाकुर को भुवनेश्वर कुमार की जगह शामिल किया गया है।
IND vs NZ Live Score: यहां देखे मैच का लाइव स्कोरकार्ड
Live Streaming IND vs NZ: आप भारत बनमा न्यूजीलैंड मैच का लाइव प्रसारण Star Sports Network व Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं। इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 3 पर भी होगा। डिजनी प्लस हॉटस्टार पर आप लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद उठा सकते हैं। टाइम्स नाउ नवभारत पर आप इन मैचों से जुड़े ताजा अपडेट्स और रोचक स्टोरी पढ़ सकते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग इलेवन: (India's Playing XI):
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), इशान किशन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: (New Zealand's Playing XI):
मार्टिन गप्टिल, डैरिल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, टिम साउथी, एडम मिलने, ईश सोढ़ी और ट्रेंट बोल्ट।