IND vs SA 1st ODI Match Highlights: केएल राहुल के टेस्ट क्रिकेट की तरह वनडे कप्तानी की शुरुआत हार के साथ हुई। मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के पहले वनडे में टीम इंडिया को रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। जीत के लिए 297 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 265 रन बना सकी। हार के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा मैच इसी मैदान पर 21 जनवरी को खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने टॉस जीतकर पहले शानदार बल्लेबाजी की और 296 रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान बावुमा 110 और रासी वान डर दुसें ने नाबाद 129* शतक जड़ा। इसके बाद गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया और भारतीय बल्लेबाजों को रोक दिया। शम्सी, फेहलुकवाया और नगिडी ने 2-2 विकेट लिए। वहीं महाराज और एडेन मार्करम ने 1-1 सफलता हासिल की।
राहुल-शिखर ने दी सधी हुई शुरुआत
जीत के लिए 297 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत करने शिखर धवन और कप्तान केएल राहुल की जोड़ी उतरी। दोनों ने संभली हुई शुरुआत को दी और टीम को लिए 46 रन जोड़े। लेकिन 9वें ओवर में एडेन मार्करम की गेंद पर राहुल गच्चा खाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 12 रन बनाए।
शिखर ने अर्धशतकीय पारी खेलकर संभाला
राहुल के आउट होने के बाद भारत की पारी को विराट कोहली और शिखर धवन ने संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 102 गेंद में 92 रन की साझेदारी की। लेकिन इस साझेदारी को 26वें ओवर की तीसरी गेंद पर केशव महाराज ने शिखर को एक शानदार गेंद पर बोल्ड करके तोड़ दिया। धवन ने 84 गेंद में 79 रन की पारी खेली।
अर्धशतक जड़ने के बाद चलते बने विराट
धवन के आउट होने के बाद विराट कोहली ने एक छोर संभाला और 60 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन 152 के स्कोर पर वो बावुमा के हाथों तबरेज शम्सी की गेंद पर लपके गए। विराट 63 गेंद पर 51 रन बना सके।
पंत और श्रेयस भी हुआ नाकाम
जल्दी जल्दी दो बड़े विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम को संभालने की जिम्मेदारी ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के कंधों पर आ गई। लेकिन दोनों ही बल्लेबाज अहम मौके पर नाकाम रहे। पहले अय्यर 34वें ओवर में नगिडी की गेंद पर पुल शॉट खेलने की कोशिश में विकेटकीपर के हाथों लपके गए। उन्होंने 17 गेंद में 17 रन की पारी खेली। इसके दो गेंद बाद ही पंत फेहलुकवायों की व्हाइड गेंद पर स्टंपिंग होकर पवेलियन वापस लौट गए। पंत ने 16(22) रन बनाए।
डेब्यू मैच में वेंकटेश नहीं कर पाए धमाल
इसके बाद अपना डेब्यू वनडे खेल रहे वेंकटेश अय्यर ने भी नगिडी की गेंद को पुल करने की कोशिश में अपना विकेट गंवा दिया और 188 के स्कोर पर 6 विकेट गंवाकर टीम इंडिया मुश्किल में आ गई।
गेंदबाजों ने कम किया हार का अंतर
ऐसे में रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर ने पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन 199 के स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन फेहलुकवायो की गेंद पर बोल्ड हो गए और भारत ने अपनी पारी का सातवां विकेट गंवा दिया। अश्विन ने 7(13) रन बनाए। अश्विन के बाद बल्लेबाजी करने आए भुवनेश्वर 4(11) रन बनाकर शम्सी की गेंद पर कप्तान बावुमा के हाथों लपके गए। इसके बाद मैच महज औपचारिकता रह गया। शार्दुल ठाकुर ठाकुर और जसप्रीत बुमराह ने नौवें विकेट के लिए 51 रन की नाबाद साझेदारी हुई। शार्दुल ठाकुर 50(43) और बुमराह 14(23) रन बनाकर नाबाद रहे।
दक्षिण अफ्रीका ने दिया था 297 का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान (6) पांचवें ओवर में आउट हो गए। वहीं, दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका क्विंटन डिकॉक (27) के तौर पर 16वें ओवर में लगा। एडेन मार्कराम से टीम को काफी उम्मीदें थी पर वह 18वें ओवर में रन आउट हो गए। इसके बाद ड्यूसेन और बावुमा ने मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 204 रन की अहम साझेदारी की। यह साझेदारी बावुमा के 49वें ओवर में पवेलियन लौटने के बाद टूटी। वहीं, डेविड मिलर 2 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने दो और आर अश्विन ने एक विकेट चटकाया।
विजयी आगाज की फिराक में टीम इंडिया
भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी। भारत इस हार को भुलाकर वनडे में नए सिरे से विजयी आगाज करना चाहेगा। नए कप्तान और सहयोगी स्टाफ के साथ यह वनडे सीरीज जीतकर टीम इंडिया विश्व कप 2023 की तैयारी शुरू करने की फिराक में होगी। बता दें कि भारत ने आखिरी बार पूरी मजबूत टीम के साथ वनडे सीरीज पिछले साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी। इसके बाद दोयम दर्जे की टीम जुलाई में श्रीलंका दौरे पर गई थी।
IND vs SA 1st ODI Live Full Scorecard: Watch here
भारत-दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।
दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), जानेमन मलान, एडेन मार्कराम, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, डेविड मिलर, केशव महाराद, एंडिले फेहलुकवेओ, मार्को जेन्सन, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी।