India vs South Africa (IND vs SA) 1st Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों की सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में आमने-सामने है। रविवार को पहले दिन मौसम ने कोई खलाल नहीं डाला, लेकिन दूसरे दिन बारिश विलेन बन गई। सोमवार को बारिश के कारण एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी और दिन का खेल रद्द कर दिया गया। बता दें कि ओपनर केएल राहुल के शतक के दम पर भारतीय टीम ने पहली पारी में दबदबा बना रखा है। भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने के बाद पहले दिन 3 विकेट गंवाकर 272 रन बनाए थे। राहुल 122 जबकि अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर नाबाद हैं।
भारत को मिली शानदार शुरुआत
इससे राहुल ने रविवार को मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 117 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की। मयंक 123 गेंदों में 60 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके बाद भारत को दूसरे झटका अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के तौर पर लगाए। पुजारा अपना खाता भी नहीं खोल सके। राहुल ने तीसरे विकेट के लिए कप्तान विराट कोहली के साथ अहम साझेदारी की। दोनों ने 82 रन जोड़े। कोहली ने 94 गेंदों में 25 रन की पारी खेली।
गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने छोड़ी छाप
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पिच पर घास होने के बावजूद टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के हावी होने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने सभी अरमानों पर पानी फेर दिया। मेहमान बल्लेबाजों के सामने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने अनुकूल हालात में सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी नहीं कर सके। हालांकि, तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी पहले दिन अफनी छाप छोड़ने में सफल रहे। उन्होंने शुरुआती तीनों विकेट अपनी झोली में डाले।
IND vs SA 1st Test Day 2 LIVE Full Scorecard: Watch here
भारत-दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, तेम्ब बावुमा, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।