India vs South Africa (IND vs SA) 2nd Test Match Highlights: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वांडरर्स मैदान पर खेला जा रहा सीरीज का दूसरा टेस्ट तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। चौथे दिन जीत के लिए मेजबान टीम को जीत के लिए 122 रन बनाने हैं जबकि टीम इंडिया को 8 विकेट चटकाने हैं। सबसे रोचक बात यह है कि जीत के 240 रन का जो लक्ष्य मेजबान टीम को मिला है वो सीरीज में एक बार भी भारतीय गेंदबाजी के खिलाफ उतने स्कोर तक नहीं पहुंच सकी है। ऐसे में चौथे दिन का खेल बेहद रोचक होने वाला है। जहां पलड़ा किसी के पक्ष में भी झुक सकता है।
IND vs SA 2nd Test Day 4 Live Score
जीत के लिए चौथी पारी में मिले 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 2 विकेट खोकर 40 ओवर में 118 रन बना लिए हैं। कप्तान डीन एल्गर 121 गेंद में 46 रन बनाकर एक छोर थामे हुए हैं। जबकि दूसरे छोर पर रॉसी वान डर दुसें 11 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। पहले विकेट के लिए डीन एल्गर और एडने मार्करम ने अच्छी शुरुआत की थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की। जिसे शार्दुल ठाकुर ने 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर मार्करम को एलबीडब्लू करके तोड़ा। मार्करम ने 31 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कीगन पीटरसन ने कप्तान एल्गर के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन 93 के स्कोर पर अश्विन ने उन्हें एलबीडब्लू कर दिया। पीटरसन ने 28 रन बनाए। इसके बाद दिन का खेल समाप्त होने तक कोई विकेट नहीं गिरा।
266 पर ढेर हुई टीम इंडिया, द. अफ्रीका को मिला 240 का लक्ष्य
सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया 60.1 ओवर में अपनी दूसरी पारी में 266 रन पर ढेर हो गई। मोहम्मद सिराज भारत के आखिरी आउट होने वाले बल्लेबाज रहे। वो अपना खाता खोले बगैर नगिडि की गेंद पर बोल्ड हो गए। हनुमा विहारी 84 गेंद में 40 रन की पारी खेलकर नाबाद पवेलियन लौटे। द. अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में रबाडा, नगिडी और जेनसन ने 3-3 विकेट लिए। वहीं एक सफलता ओलिवर को मिली।
पुजारा-रहाणे ने खेली अर्धशतकीय पारी
तीसरे दिन 84 रन पर 2 विकेट से आगे खेलने उतरी टीम इंडिया की पारी को अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने आगे बढ़ाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी की। 155 के स्कोर पर अजिंक्य रहाणे और 163 के स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा अर्धशतक जड़कर रबाडा की गेंद पर पवेलियन वापस लौट गए। इसके बाद भारतीय टीम ने जल्दी जल्दी विकेट गंवाए। अंत में पूरी टीम 266 रन पर ढेर हो गई। रहाणे ने भारत के लिए सर्वाधिक 58 और पुजारा ने 53 रन का योगदान दिया। वहीं हनुमा विहारी 40 रन की पारी खेलकर नाबाद पवेलियन लौटे।
भारत ने दूसरी पारी में किया निराशाजनक आगाज
भारत ने दूसरी पारी में निराशाजनक आगाज किया। सलामी बल्लेबाज 44 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए । विराट कोहली की जगह कप्तानी कर रहे के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल महज आठ रन बनाकर 7वें ओवर में मार्को जेनसेन का शिकार बन गए। उन्होंने 21 गेंदों का सामना करने के बाद एडेन मार्कराम को कैच थमाया। उन्होंने एक चौका लगाया। दूसरे ओपनर मयंक अग्रवाल भी ज्यादा देर नहीं टिके। उन्हें डुआने ओलिवर ने 12वें ओवर में पवेलियन भेजा। मयंक ने 37 गेंदों में 5 चौकों के जरिए 23 रन की पारी खेली। इसके बाद पुजारा और रहाणे ने दूसरे दिन 41 रन की अटूट साझेदारी की और भारत को झटका नहीं लगने दिया।