LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

India vs South Africa 4th T20 Match Playing 11, Squad Updates: जानिए भारत-दक्षिण अफ्रीका चौथे टी20 मैच के अपडेट्स

India vs South Africa, IND vs SA 4th T20 Match Squad, Players List, Playing 11, Pitch Report (भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच 2022) Updates: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मैच के ताजा अपडेट्स के लिए यहां जुड़ें।

IND-vs-SA-4th-T20I-LIVE-UPDATES
तस्वीर साभार:  AP
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका चौथा टी20 मैच लाइव अपडेट्स

India vs South Africa, IND vs SA 4th T20 Match Squad, Players List, Playing 11, Pitch Report (भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच 2022) Updates: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का चौथा मुकाबला आज राजकोट के सौराष्ट क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर खेला जा रहा है। शुरुआती दो मैचों में हार के बाद ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे टी20 में बढ़िया जीत दर्ज करके सीरीज में वापसी की थी।  

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। कगिसो रबाडा, वेन पार्नेल और रीजा हेन्ड्रिक्स  की जगह मार्को जेनसन, क्विंटन डिकॉक और लुंगी नगिडी को मौका मिला है। भारतीय टीम ने अपनी एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। 

मैच के लाइव स्कोर अपडेट्स के लिए यहां जुड़ें भारत-दक्षिण अफ्रीका चौथा टी20 मैच लाइव अपडेट्स

IND vs SA 4th T20I PITCH REPORT, WEATHER: चौथे टी20 में कैसी रहेगी पिच और कैसा होगा आज राजकोट का मौसम, यहां जानिए

दोनों टीमों के बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में है। शुरुआत दो मैचों में भारतीय गेंदबाज नाकाम रहे थे इसी वजह से मेहमान टीम जीत दर्ज करने में सफल हुई थी। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के फॉर्म में लौटने का फायदा टीम को हुआ और टीम इंडिया तीसरे मैच में वापसी करने में सफल हुई। ऐसे में चौथे मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद प्रशंसकों को है।

IND vs SA 4th T20 LIVE STREAMING: यहां क्लिक करके जानिए कि कब और कहां देखें भारत-द.अफ्रीका चौथा टी20 मैच

India vs South Africa 4th T20 Playing 11: 

भारत की प्‍लेइंग 11: ऋषभ पंत (कप्‍तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्‍वर कुमार और आवेश खान।

दक्षिण अफ्रीका की प्‍लेइंग 11: क्विटंन डिकॉक(विकेटकीपर), टेम्बा बावूमा(कप्तान), रासी वान डर डुसें, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, मार्को जेनसन, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, लुंगी नगिडी, एनरिक नॉर्खिया। 

Jun 17, 2022  |  07:00 PM (IST)
मैच के लाइव स्कोर अपडेट्स के लिए यहां जुड़ें
Jun 17, 2022  |  06:47 PM (IST)
तीन बदलाव के साथ उतरी दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। कगिसो रबाडा, वेन पार्नेल और रीजा हेन्ड्रिक्स  की जगह मार्को जेनसन, क्विंटन डिकॉक और लुंगी नगिडी को मौका मिला है। भारतीय टीम ने अपनी एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। 

Jun 17, 2022  |  06:43 PM (IST)
दक्षिण अफ्रीका की चौथे टी20 के लिए प्लेइंग-11

क्विटंन डिकॉक(विकेटकीपर), टेम्बा बावूमा(कप्तान), रासी वान डर डुसें, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, जेनसन, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, लुंगी नगिडी, एनरिक नॉर्खिया। 

Jun 17, 2022  |  06:39 PM (IST)
चौथे टी20 के लिए ऐसी है भारत की प्‍लेइंग 11

ऋषभ पंत (कप्‍तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्‍वर कुमार और आवेश खान।

Jun 17, 2022  |  06:38 PM (IST)
बगैर किसी बदलाव के उतरी टीम इंडिया

भारतीय टीम ने लगातार चौथे मैच में अपनी एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है और उसी एकादश के साथ मैदान में उतरी है जिसनें विशाखापट्टनम में टीम को जीत दिलाई थी। 

Jun 17, 2022  |  06:37 PM (IST)
दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, किया गेंदबाजी का फैसला

राजकोट में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टी20 में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। 

Jun 17, 2022  |  04:14 PM (IST)
राजकोट के मैदान पर भारत के आंकड़े

राजकोट के मैदान पर टीम इंडिया ने अब तक तीन टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 2 मैच जीते हैं और एक मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ गंवाया है। इन तीन मैचों में भारत ने एक टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए 202 रनों का लक्ष्य भी हासिल किया है।

Jun 17, 2022  |  03:40 PM (IST)
इस खूबसूरत मैदान पर होगा चौथा टी20
राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच खेला जाएगा। ये है मैदान का बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किया गया ताजा वीडियो..
Jun 17, 2022  |  02:38 PM (IST)
मैच का समय और जगह

आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच शाम 7 बजे से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टॉस 6.30 बजे होगा।

Jun 17, 2022  |  01:21 PM (IST)
टी20 विश्व कप की हलचल बढ़ी
आईसीसी ने पूछा सवाल- टी20 विश्व कप में ट्रॉफी का हकदार कौन, आपकी पसंदीदा टीमें इस बार कौन सी हैं?
Jun 17, 2022  |  01:02 PM (IST)
इंग्लैंड रवाना हुए टेस्ट के धुरंधर
एक तरफ जहां भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 होने जा रहा है, वहीं भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड रवाना हो गए हैं। ये हैं तस्वीरें..
Jun 17, 2022  |  11:33 AM (IST)
इस खिलाड़ी की जगह खतरे में..

पूर्व भारतीय दिग्गज वसीम जाफर का कहना है कि आगामी टी20 विश्व कप को देखते हुए श्रेयस अय्यर की जगह खतरे में नजर आती है क्योंकि टीम के दो धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव इस समय टीम से बाहर हैं।

Jun 17, 2022  |  10:45 AM (IST)
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20

आज टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत और जिन 5 खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी, वो हैं- रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या।

Jun 17, 2022  |  09:16 AM (IST)
दिनेश कार्तिक का खास वीडियो जारी
बीसीसीआई द्वारा सोशल मीडिया पर दिनेश कार्तिक का एक खास वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें कार्तिक अपनी वापसी व करियर को लेकर बातचीत करते नजर आ रहे हैं। यहां देखिए वो वीडियो..
Jun 17, 2022  |  08:57 AM (IST)
आज क्या हो सकता है नतीजा?

दोनों टीमें मजबूत हैं और दोनों के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच का रुख पलट सकते हैं। लेकिन पिछले मैच का हाल देखने के बाद ऐसा लगता है कि आज टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहेगा अगर ज्यादा प्रयोग नहीं किए गए।

Jun 17, 2022  |  03:17 AM (IST)
टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला करो या मरो का है मुकाबला

भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो का है। टीम इंडिया अपने घर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज तक कोई टी20 सीरीज नहीं जीत सकी है। अगर इस मैच में टीम इंडिया हार जाती है तो हार का सिलसिला बदस्तूर जारी रहेगा। 

Jun 17, 2022  |  03:18 AM (IST)
प्रशंसकों को है कड़ी टक्कर की उम्मीद

तीसरे टी20 में भारतीय गेंदबाजों को फॉर्म में लौटने के बाद प्रशसकों को चौथे मुकाबले में विशाखपट्टनम के प्रदर्शन को दोहराने की आशा है। ऐसा करके ही टीम इंडिया सीरीज में वापसी करने और 2-2 की बराबरी करने में सफल होगी।

Jun 16, 2022  |  10:05 PM (IST)
टीम इंडिया में वापसी करके खुश हैं दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने कहा, मैं टीम इंडिया में वापसी करके बहुत खुश और गौरवान्वित हूं। टीम का माहौल शानदार है। 3 साल से मैं बाहर से टीम को देख रहा था इसलिए मुझे पता है कि इस टीम का हिस्सा बनने का अहसास कितना खास है। 

Jun 16, 2022  |  08:30 PM (IST)
ऐसा रहेगा राजकोट की पिच का हाल, रनों की जमकर होगी बारिश

राजकोट की पिच पर हमेशा रनों की बारिश होती है। साल 2013 में भारतीय टीम ने इस मैदान पर खेले गए पहले टी20 मुकाबले में 202 रन के लक्ष्य को हासिल किया था। वहीं साल 2017 में कीवी टीम ने इस मैदान पर 196 रन के लक्ष्य का बचाव भी किया। साल 2019 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 154 रन के लक्ष्य को लगभग 16 ओवर में हासिल कर लिया था। यहां पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20 में रनों की बारिश देखने को मिलेगी। 

Jun 16, 2022  |  07:41 PM (IST)
पुरानी लय हासिल करना चाहते हैं एनरिक नॉर्खिया

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया भारत के खिलाफ सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में अपनी पुरानी लय हासिल करना चाहते हैं। जानिए उन्होंने इस बारे में चौथे टी20 से पहले क्या कहा?
पढ़ें: पुरानी लय हासिल करने की फिराक में है दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज