भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट जीतकर इतिहास रच दिया है। भारत ने गुरुवार को पांचवें दिन सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में 113 रन से विजयी परचम फहराया। यह भारत की सेंचुरियन में पहली और दक्षिण अफ्रीकी सरजमीन पर चौथी टेस्ट जीत है। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने 305 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 191 पर ढेर हो गई। भारत ने अपनी पहली पारी में 327 और दूसरी पारी में 174 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली पारी में 197 रन ही जुटा पाई थी। । भारत की तरफ से पहली पारी में शतक जड़ने वाले केएल राहुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान डीन एल्गर (77) ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए। वहीं, तेम्बा बावुमा 35 रन बनाकर नाबाद पेविलनय लौटे। क्विंटन डिकॉक ने 21 रन का योगदान दिया। इनके अलावा कोई दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी 20 का आंकड़ा पार नहीं कर सका। दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी दिन अपने खेल की शुरुआत चार विकेट पर 94 रन से आगे की थी और टीम ने 97 रन जोड़कर 6 विकेट गंवा दिए। भारत ने सुबह के सत्र में तीन विकेट निकालकर लंच तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर सात विकेट पर 182 रन कर दिया और फिर लंच के बाद बाकी बचे तीन विकेट दो ओवर में हासिल कर शानदार जीत अपने नाम की।
भारत की ओर से दूसरी पारी में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन जबकि मोहम्मद सिराज और आर अश्विन ने दो-दो विकेट अपनी झोली में डाले। इसके अलावा, शमी ने पहली पारी में 5, बुमराह और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो और सिराज ने एक विकेट चटकाया था। सेंचुरियन में बड़ा लक्ष्य हासिल करना कभी आसान नहीं रहा। यहां सबसे बड़ा टारगेट चेज करने का रिकार्ड इंग्लैंड टीम के नाम दर्ज है, जिसने 2000-01 में चौथी पारी में 251 रन बनाकर जीत अपने नाम की थी
भारत-दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, तेम्ब बावुमा, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।