IND vs WI 3rd Odi Match Highlights: टीम इंडिया ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर 265 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 37.1 ओवर में 169 रन पर सिमट गई। इस तरह मेजबान टीम ने 96 रन के विशाल अंतर से मैच जीता। अब दोनों देशों के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 16 फरवरी से शुरू होगी। टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाएंगे।
885 - आईपीएल 2022 मेगा नीलामी के लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
वेस्टइंडीज की पारी का हाल
266 रन के लक्ष्य के पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही। दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज ने कैरेबियाई ओपनर्स शाई होप (5) व ब्रेंडन किंग (14) को जल्दी-जल्दी आउट किया। चाहर ने शामराह ब्रूक्स को खाता भी नहीं खोलने दिया और अय्यर के हाथों कैच आउट कराकर वेस्टइंडीज को तीसरा झटका दिया। यहां से डैरेन ब्रावो (19) और कप्तान निकोलस पूरन (34) ने चौथे विकेट के लिए 43 रन जोड़े। प्रसिद्ध कृष्णा ने ब्रावो को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा।
यहां से भारत ने जबर्दस्त वापसी की और 82 रन पर वेस्टइंडीज के सात विकेट गिरा दिए। ओडीन स्मिथ (36) ने अल्जारी जोसेफ (29) के साथ मिलकर मेहमान टीम को 100 रन के पार पहुंचाया और आठवें विकेट के लिए 40 रन जोड़े। इसके बाद जोसेफ ने हेडन वॉल्श (13) के साथ 9वें विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी करके भारतीय गेंदबाजों को निराश किया।
सिराज ने वॉल्श को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर भारत को राहत पहुंचाई। प्रसिद्ध कृष्णा ने अल्जारी जोसेफ को डीप मिडविकेट पर कोहली के हाथों कैच आउट कराकर कैरेबियाई पारी समेटी। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन विकेट लिए। कुलदीप यादव और दीपक चाहर को दो-दो विकेट मिले। ध्यान हो कि भारत ने पहला वनडे 6 विकेट जबकि दूसरा वनडे 44 रन के अंतर से जीता था। रोहित शर्मा ने नियमित सीमित ओवर कप्तान बनने के बाद पहली सीरीज जीती।
भारत की पारी का हाल
इससे पहले श्रेयस अय्यर (80) और ऋषभ पंत (56) के अर्धशतकों की मदद से भारतीय टीम पारी 265 रन पर ऑलआउट हुई। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरूआत खराब रही। अल्जारी जोसेफ ने चौथे ओवर में रोहित शर्मा और विराट कोहली को आउट किया। रोहित ने 13 जबकि कोहली खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद शिखर धवन (10) को स्मिथ ने होल्डर के हाथों कैच आउट करा दिया।
42 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद भारत को श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 110 रन की शतकीय साझेदारी पूरी की। इस दौरान दानों ने अपने-अपने अर्धशतक पूर किए। इस जोड़ी को हेडन वॉल्श ने तोड़ा, जिन्होंने पंत को विकेटकीपर होप के हाथों कैच आउट कराया। सूर्यकुमार यादव (6) का बल्ला आज नहीं चला और एलेन की गेंद पर वो ब्रूक्स को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। फिर अय्यर अपना शतक चूके और वॉल्श की गेंद पर ब्रावो को कैच थमाकर पवेलियन लौटे। अय्यर ने 111 गेंदों में 9 चौके की मदद से 80 रन बनाए।
अय्यर के जाने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ाई, जिसे दीपक चाहर (38) और वॉशिंगटन सुंदर (33) ने संभाला। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी करके स्कोर 240 रन पर पहुंचाया। तब लग रहा था कि भारतीय टीम 300 रन पार कर लेगी। मगर जेसन होल्डर ने चाहर को होप के हाथों कैच आउट करा दिया।
फिर होल्डर ने कुलदीप यादव (5), वॉशिंगटन सुंदर (33) और मोहम्मद सिराज (4) को भी पवेलियन भेजकर भारत को 265 रन पर ऑलआउट किया। वेस्टइंडीज की तरफ से जेसन होल्डर ने सबसे जयादा चार विकेट लिए। अल्जारी जोसेफ और हेडन वॉल्श को दो-दो विकेट मिले। ओडीन स्मिथ और फेबियन एलेन को एक-एक विकेट मिला।
'टॉस का बॉस'
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे व अंतिम वनडे में टॉस जीकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में चार बदलाव किए हैं। केएल राहुल, दीपक हूडा, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर अैर शिखर धवन को शामिल किया गया है। वहीं वेस्टइंडीज ने भी अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। अकील हुसैन की जगह हेडन वॉल्श को शामिल किया गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग 11 (India's playing XI): रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक चाहर, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11 (West Indies playing XI) : शाई होप, ब्रेंडन किंग, डैरेन ब्रावो, शामराह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), जेसन होल्डर, फेबियन एलेन, ओडीन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, हेडन वॉल्श और केमार रोच।