INDvWI 3rd T20I Match Highlights: भारत ने रविवार को तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में वेस्टइंडीज को 17 रन से मात दी। कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 184/5 का स्कोर बनाया। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 167/9 का स्कोर बना पाई। इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने वनडे के बाद टी20 इंटरनेशनल सीरीज में वेस्टइंडीज का 3-0 से क्लीन स्वीप किया। याद दिला दें कि भारत ने पहला टी20 6 विकेट जबकि दूसरा टी20 8 रन के करीबी अंतर से जीता था।
पूरन का अर्धशतक गया बेकार
185 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत दीपक चाहर ने बिगाड़ी। उन्होंने दोनों ओपनर्स काइल मेयर्स (6) और शाई होप (8) को अपना शिकार बनाया। फिर निकोलस पूरन (61) ने रोवमैन पॉवेल (25) के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़े। तब हर्षल पटेल ने पॉवेल को फाइन लेग पर ठाकुर के हाथों झिलवाकर इस साझेदारी को तोड़ा।
यहां से भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के मिडिल ऑर्डर को जल्दी समेटकर मैच पर पकड़ मजबूत की। किरोन पोलार्ड (5), जेसन होल्डर (2) और रोस्टन चेस (12) जल्दी-जल्दी आउट हुए। फिर पूरन को रोमारियो शेफर्ड (29) का साथ मिला। दोनों ने सातवें विकेट के लिए तेजी से 48 रन जोड़े और मुकाबला रोमांचक बनाया। हालांकि, शार्दुल ठाकुर ने पूरन को विकेटकीपर ईशन के हाथों कैच आउट कराकर उनकी शानदार पारी का अंत किया।
शेफर्ड को पटेल न शर्मा के हाथों कैच कराकर भारत की जीत तय कर दी। वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 167/9 का स्कोर बना पाई। भारत की तरफ से हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। दीप चाहर, वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई को दो-दो सफलता मिली।
सूर्या और वेंकी की बदौलत भारत का विशाल स्कोर
इससे पहले भारत की शुरूआत खराब रही। पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित भारत के ओपनर रुतुराज गायकवाड़ (4) होल्ड की गेंद पर मेयर्स को कैच थमाकर डगआउट लौट गए। फिर ईशान किशन (34) और श्रेयस अय्यर (25) ने दूसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। हेडन वॉल्श ने अय्यर को होल्डर के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। स्कोर में दो रन जुड़े थे कि रोस्टन चेस ने ईशान किशन को क्लीन बोल्ड कर दिया।
कप्तान रोहित शर्मा (7) चौथे क्रम पर उतरे और कोई कमाल नहीं कर सके। ड्रैक्स ने भारतीय कप्तान को क्लीन बोल्ड किया। यहां से सूर्यकुमार यादव (65) और वेंकटेश अय्यर (35*) ने पांचवें विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की और भारत को 184 रन के विशाल स्कोर पर पहुंचाया।
मैन ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव ने केवल 31 गेंदों में एक चौके और सात छक्के की मदद से 65 रन बनाए। वहीं वेंकटेश अय्यर 19 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से 35 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की तरफ से जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेस, हेडन वॉल्श और डॉमिनिक ड्रैक्स को एक-एक विकेट मिला।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग 11 - ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई और आवेश खान।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11 - शाई होप, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, रोस्टन चेस, किरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फेबियन एलेन, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श और डॉमिनिक ड्रैक्स।