LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

India vs Australia 3rd ODI: रोमांचक तीसरे वनडे में टीम इंडिया जीती, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा

India vs Australia 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को तीसरा और आखिरी वनडे खेला गया। भारत ने यह मैच 13 रन से अपने नाम किया।

India vs Australia 3rd ODI Live, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर
तस्वीर साभार:  Twitter
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में भिड़ीं। दोनों टीमों के बीच यह कैनबरा के मानुका ओवल मैदान पर खेला गया। भारत ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत को शुरुआती दो मैचों में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। भारत ने पहला वनडे 66 और दूसरा 51 रन से गंवाया था। हालांकि, भारतीय टीम आखिरी वनडे में वापसी करने में सफल रही । ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया।

Dec 02, 2020  |  05:29 PM (IST)
भारत ने 13 रन से जीता आखिरी वनडे मैच

 भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे अपने नाम कर लिया। मानुका ओवल मैदान पर खेले गए इस रोमांचक मैच में भारत ने कंगारू टीम को 13 रन से शिकस्त दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 303 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में मेजबान टीम 49.3 ओवर में 289 रन बनाकर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए आरोन फिंच ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए। उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल (59), एलेक्स कैरी (38), एश्टन आगर (28), मोइजेज हेनरिक्स (22), कैमरून ग्रीन (21), मार्नस लाबुशेन (7), स्टीव स्मिथ (7), सीन एबॉट (4) और एजम जाम्पा ने 4 रन का योगदान दिया। वहीं, जोश हेजलुवड 7 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से शार्दुल ठाकर ने तीन, टी नटराजन-जसप्रीत बुमराह ने दो-दो, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट हासिल किया। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया का एक बल्लेबाज रन आउट होकर पेविलियन लौटा।

इससे पहले भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए थे। भारत की तरफ से सर्वाधिक रन हार्दिक पांड्या (नाबाद 92) ने बनाए। साथ ही रवींद्र जडेजा (नाबाद 66), विराट कोहली (63), शुभमन गिल (33), श्रेयस अय्यर (19) शिखर धवन (16) और केएल राहुल ने 5 रन बनाए। ऑस्ट्रलिया के लिए एश्टन आगर ने दो जबकि जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा और सीन एबॉट ने एक-एक विकेट चटकाया।
 

Dec 02, 2020  |  05:29 PM (IST)
अंतिम 5 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 19 रन

अंतिम 5 ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 33 रन की दरकार थी। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने कंगारू बल्लेबाजों की उम्मीदों पर पानी फेर  दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम तमाम कोशिशों के बावजूद सिर्फ 19 रन ही बना सके। टीम ने इस दौरान सीन एबॉट (4) एश्टन आगर (28) और एजम जाम्पा (4) के विकेट खोए।

Dec 02, 2020  |  04:39 PM (IST)
ग्लेन मैक्सवेल अर्धशतक जड़कर आउट

ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट ग्लेन मैक्सवेल के तौर पर गिरा। पिछले दो मैचों में तूफानी पारी खेलने वाले मैक्सवेल ने शानदार अर्धशतक जमाया। हालांकि, वह आखिर तक नहीं टिक पाए। उन्हों 38 गेंदों में 59 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 3 चौके और 4 बेहतरीन छक्के जमाए। 31वें ओवर में क्रीज पर उतरे मैक्सवेल 45वें ओवर में जसप्रीत बुमराह का शिकर बने। बुमराह ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। मैक्सेवल 268 के कुल स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने कैरी के जाने बाद एश्टन आगर के साथ सातवें विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की। 

Dec 02, 2020  |  04:15 PM (IST)
ऑस्ट्रेलिया ने 42 ओवर में बनाए 234 रन

ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट गिरने के बाद ग्लेन मैक्सवेल (38*) और एश्टन आगर (12*) ने मोर्चा संभाला हुआ है। दोनों धीरे-धीर रन जुटाकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। 41 ओवरों का खेल होने के बाद मेजबाज टीम 234 रन हो गए हैं।  
 

Dec 02, 2020  |  04:05 PM (IST)
अर्धशतक से चूके एलेक्स कैरी 

ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका एलेक्स कैरी के रूप में लगा। वह 38वें ओवर में रन आउट होकर पवेलियन लौटे। आरोन फिंच के जाने पर आए कैरी ने धैर्य के साथ बैटिंग की। हालांकि, वह अर्धशतक जमाने से चूक गए। उन्होंने 42 गेंदों में 4 चौकों के  जरिए 38 रन बनाए। उनका विकेट 210 के कुल स्कोर पर गिरा। कैरी ने छठे विकेट के लिए ग्लेन मैक्सवेल के संग 52 रन की पार्टनरशिप की।
 

Dec 02, 2020  |  03:55 PM (IST)
ऑस्ट्रेलिया ने 200 का आंकड़ा पार किया

ऑस्ट्रेलिया ने 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। मेजबान टीम ने 36.3 ओवर में 200 रन बनाए। कंगारू टीम ने 122 गेंदों में 100 रन बनाए थे और उसने अगला सैक़ड़ा बनाने के लिए 99 गेंदें खेलीं।

Dec 02, 2020  |  03:55 PM (IST)
35 ओवरों का खेल हुआ पूरा

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अपनी पकड़ मजबूत कर रखी है। 36 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट पर 183 रन है। एलेक्स कैरी 33 और ग्लेन मैक्सवेल 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Dec 02, 2020  |  03:55 PM (IST)
कैमरून ग्रीन ने खेली 21 रन की पारी

ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट कैमरून ग्रीन के रूप में गिरा। डेब्यू मैच खेलने वाले ग्रीन ने 27 गेंदों में 21 रन की पारी खेली। उन्होंने 1 चौका 1 और 1 छक्का लगाया। उन्हें कुलदीप यादव ने 31वें ओवर में आउट किया। उन्होंने उठाकर शॉट मारने की कोशिश, लेकिन  डीप बैकवर्ड स्क्वायर पर रवींद्र जडेजा ने शानदार कैच पकड़ लिया। उन्होंने एलेक्स कैरी के साथ पांचवें विकेट के लिए 35 रन जोड़े। वह 158 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे। 
 

Dec 02, 2020  |  03:18 PM (IST)
ऑस्ट्रेलिया के 150 रन हुए पूरे

ऑस्ट्रेलिया ने 150 रन का आंकड़ा छू लिया है। टीम ने यह रन 29.3 ओवर में बनाए। 30 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 151/4 है। डेब्यूटेंट कैमरून ग्रीन (15*) और एलेक्स कैरी (15*) क्रीज पर हैं।

Dec 02, 2020  |  03:03 PM (IST)
कप्तान फिंच को जडेजा ने भेजा पवेलियन

भारत को चौथी सफलता आरोन फिंच के तौर पर मिली। फिंच ने एक बार फिर टिककर बल्लेबाजी, लेकिन वह शतक नहीं जमा पाए। उन्होंने 82 गेंदों में 75 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 7 चौके और 3 छक्के जड़े। फिंच 26वें ओवर में रवींद्र जडेजा का शिकार बने। उन्होंने छक्का मारने प्रयास किया, मगर लॉन्ग-ऑन पर शिखर धवन ने कैच लपक लिया। उनका विकेट 123 के कुल स्कोर पर गिरा। फिंच ने पहले और दूसरे वनडे में क्रमश: 114 और 60 रन की पारी खेली थी। 

Dec 02, 2020  |  02:53 PM (IST)
हेनरिक्स बने शार्दुल का शिकार

ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका मोइजेज हेनरिक्स के रूप में लगा। स्मिथ के आउट होने के बाद खेलने आए हेनरिक्स ने 22 रन बनाए। उन्होंने 31 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके मारे। उन्हें शार्दुल ठाकुर ने 23वें ओवर में मिडविकेट पर शिखर धवन के हाथों लपकवाया। हेनरिक्स ने कुछ देर तक फिंच का बखूबी साथ दिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। हेनरिक्स का विकेट 117 के कुल स्कोर पर गिरा।

Dec 02, 2020  |  02:44 PM (IST)
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया सैकड़ा

ऑस्ट्रेलिया ने 100 रन का आंकड़ा छू लिया है। टीम ने  20.1 ओवर में सैकड़ा बनाया। कंगारू टीम ने 48 गेंदों में 50 रन बनाए थे और उसने अगला पचासा बनाने के लिए 62 गेंदें खेलीं। 21 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 111/2 है। 

Dec 02, 2020  |  02:42 PM (IST)
आरोन फिंच ने जड़ा 29वां अर्धसतक

अच्छी फॉर्म में चल रहे कप्तान आरोन फिंच अर्धशतक बना लिया है। उन्होंने  उन्होंने 61 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से अपना पचासा बनाया। फिंच ने 18वें ओवर में छक्का जड़कर फिफ्टी पूरी की। उनके वनडे करियर का यह 29वां अर्धशतक है।

Dec 02, 2020  |  02:23 PM (IST)
15 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 72

आरोन फिंच (37*) और मोइजेज हेनरिक्स (13*) को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। भारतीय गेंदबाजों ने दो विकेट झटककर कंगारू टीम के खिलाफ शिकंजा कस रखा है। 15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 72/2 है। 

Dec 02, 2020  |  02:06 PM (IST)
स्मिथ सिर्फ 7 रन बनाकर आउट 

पिछले दो मैचों में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले स्टीव स्मिथ का बल्ला खामोश रहा। उन्होंने 15 गेंदों में सिर्फ 7 रन बनाकर अपना विकेट खो दिया। उन्हें शार्दुल ठाकुर ने 12वें ओवर में पवेलियन भेजा। वह शॉट मारना चाहते थे, लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों में चली गई। उनका विकेट 56 के कुल स्कोर पर गिरा।
 

Dec 02, 2020  |  01:55 PM (IST)
ऑस्ट्रेलियाई टीम का पचासा पूरा

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना पचासा पूरा कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने 9.5 ओवर में 50 रन बनाए। टीम को इस दौरान 8 रन अतिरिक्त मिले। आरोन फिंच 33 और स्टीव स्मिथ 3 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों भारतीय गेंदाबजों का बेहद संभलकर सामना कर रहे हैं। 10 ओवरों का खेल होने के बाद मेजबान टीम का स्कोर 51/1 है। 

Dec 02, 2020  |  01:36 PM (IST)
नहीं चला मार्नस लाबुशेन का बल्ला

दो मैचों जबरदस्त शुरुआत करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम आखिरी वनडे में अच्छा आगाज नहीं कर पाई। डेविड वॉर्नर की जगह बतौर सलामी बल्लेबाज उतरे मार्नस लाबुशेन सस्ते में पवेलियन लौट गए। वह 13 गेंदों में केवल 7 रन ही बना सके। उन्हें डेब्यू मैच खेल रहे तेज गेंदबाज टी नटराजन ने छठे ओवर में अपना शिकार नाया। वह नटरानज की गेंद पर पर पड़ने के बाद समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए। लाबुशेन ने आरोन फिंच के साथ पहले विकेट के लिए 25 रन जोड़े। 

Dec 02, 2020  |  01:17 PM (IST)
बुमराह ने संभाली गेंदबाजी की कमान

भारत की तरफ से गेंदबाजी की कमान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने संभाली। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करने मार्नस लाबुशेन और आरोन फिंच आए हैं। बुमराह ने पहले ओवर में सलामी बल्लेबाज लाबुशेन को काफी परेशान किया। लाबुशेन ने 6 गेंदें खेलकर सिर्फ 2 रन बनाए। 
 

Dec 02, 2020  |  12:46 PM (IST)
पांड्या-जडेजा के बीच शतकीय साझेदारी

विराट कोहली के आउट होने के बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने मजबूती से मोर्चा संभाला और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी।  एक समय लग रहा था कि भारतीय टीम 300 का आंकड़ा नहीं छू पाएगी, लेकिन पांड्या और जडेजा ने यह मुमकिन कर दिखाया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 108 गेंदों में 150 रन की शानदार अविजित साझेदारी कर भारत को 300 के पार पहुंचाया। पांड्या ने 76 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के दम पर नाबाद 92 रन बनाए। वहीं, जडेजा ने 50 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत नाबाद 66 रन की पारी खेली। जडेजा के वनडे करियर का यह 13वीं फिफ्टी है। 

Dec 02, 2020  |  12:21 PM (IST)
47 ओवरों में भारत ने बनाए 260 रन

हार्दिक पांड्या (78*) और रवींद्र जडेजा (39*)  क्रीज पर हैं। दोनों ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर सामने कर रहे हैं। 47 ओवर का खेल पूरा हो गया है और भारत ने 260 रन बना लिए हैं।