भारत ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और निर्णयाक टी20 मुकाबले में 6 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में 187 रन का लक्ष्य रखा, जिसे भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 1 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। भारत के लिए विराट कोहली (63) और सूर्यकुमार यादव (69) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया।
भारतीय टीम की शुरुआत रही खराब
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। डेनियल सैम्स ने पहले ओवर में ओपनर केएल राहुल (4 गेंदों में 1) को आउट कर दिया। राहुल ने विकेटकीपर मैथ्यू वेड को कैच दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 14 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 17 रन बनाए। रोहित को चौथे ओवर में पैट कमिंस ने सैम्स के हाथों लपकवाया।
कोहली-सूर्या की दमदार साझेदारी
30 के स्कोर पर दो विकेट गिरने के बाद विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने बेखौफ अंदाज में कंगारू गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी। कोहली और सूर्यकुमार ने तीसरे विकेट के लिए 104 रन की दमदार साझेदारी की। यह पार्टनरशिप 14वें ओवर में सूर्यकुमार के आउट होने के बाद टूटी। उन्हें जोश हेजलवुड ने आरोन फिंच को कैच कराया। सूर्यकुमार ने 36 गेंदों का सामना करने के बाद 69 रन जुटाए। उन्होंने अपनी पापी में 5 चौके और 5 छक्के जड़े।
हार्दिक पांड्या ने लगाया विजयी चौका
कोहली ने हार्दिक पांड्या के संग चौथे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। लग रहा था कि दोनों टीम को जिताकर लौटेंगे लेकिन कोहली को अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर सैम्स ने पवेलियन भेजा दिया। कोहली ने फिंच को कैच थमाने से पहले 48 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों के दम पर 63 रन बनाए। कोहली के जाने के बाद दिनेश कार्तिक ने एक रन बनाया और हार्दिक पांड्या ने पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर भारत को जीत दिला दी। हार्दिक 16 गेंदों में 25 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 2 चौके और 1 सिक्स लगाया।
ऐसा रहा ऑस्ट्रेलिया की पारी का हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अच्छी शुरुआत की, जिसमें कैमरन ग्रीन की अहम भूमिका रही। ग्री कप्तान आरोन फिंच ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। फिंच चौथे ओवर में अक्षर पटेल का शिकार बने। उन्होंने हार्दिक पांड्या को कैच थमाया। फिंच 6 गेंदों में 1 चौके जरिए 7 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका ग्रीन के रूप में लगा, जो पांचवें ओवर में आउट हुए। उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने केएल राहुल के हाथों कैच कराया। ग्रीन ने 21 गेंदों में 7 चौकों और 3 छककों की बदौलत 52 रन की तूफानी पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर नाकाम रहे और आठवें ओवर में रन आउट हो गए। उन्होंने 11 गेंदों में महज 6 रन जुटाए। उन्होंने एक चौका लगाया।
डेविड-सैम्स ने की अहम साझेदारी
स्टीव स्मिथ ने भी सस्ते में अपना विकेट गंवाया। उन्होंने 10 गेंदों में 9 रन बनाए। उन्होंने एक चौका ठोका। स्मिथ को चहल ने 10वें ओवर में स्टंप आउट कराया। अक्षर ने 14वें ओवर में दो शिकार किए। उन्होंने पहली गेंद पर जोश इंग्लिस को अपने जाल में फंसाया। उन्होंने 22 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 24 रन जुटाए। इंग्लिश ने पांचवें विकेट के लिए टिम डेविड के साथ 31 रन की साझेदारी की।
अक्षर ने 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मैथ्यू वेड को कॉट एंड बोल्ड किया, जो 3 गेंदों में केवल 1 रन बना पाए। यहां से डेविड और डेनियल सैम्स ने मोर्चा संभाला। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 68 रन की अहम पार्टनरशिप की। डेविड को अंतिम ओवर में हर्षल पटेल ने रोहित के हाथों लपकवाया। उन्होंने 27 गेंदों में 2 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 54 रन की पारी खेली। डेनियल सैम्स 28 रन बनाकर नाबाद रहे।
India vs Australia 3rd T20I Playing 11
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युचवेंद्र चहल।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: आरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, डेनियल सैम्स, एडम जंपा और जोश हेजलवुड।