IND vs ENG 1st ODI Highlights: जसप्रीत बुमराह (19/6) और रोहित शर्मा (76*) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने मंगलवार को द ओवल में खेले गए पहले वनडे में इंग्लैंड को 188 गेंदें शेष रहते 10 विकेट के विशाल अंतर से हराया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 25.2 ओवर में 110 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में भारतीय टीम ने 18.4 ओवर में बिना विकेट गवाएं लक्ष्य हासिल किया। भारतीय टीम ने वनडे में पहली बार इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया।
भारत की पारी का हाल
111 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने सधी हुई शुरुआत की। रोहित शर्मा और शिखर धवन दोनों ने क्रीज पर जमने का समय लिया और अपने-अपने विकेट को सुरक्षित रखा। रोहित शर्मा ने पुल और हुक शॉट खेलकर शानदार छक्के जमाए और भारत की रनगति को बढ़ाया। रोहित शर्मा ने 49 गेंदों में 6 चौके और तीन छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। रोहित को धवन का अच्छा साथ मिला। दोनों ने 18वीं बार शतकीय साझेदारी की। इंग्लैंड के गेंदबाजों को इन दोनों बल्लेबाजों को आउट करने का कोई जरिया नहीं मिला।
रोहित शर्मा ने 58 गेंदों में 7 चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद 76 रन बनाए। वहीं शिखर धवन ने 54 गेंदों में चार चौके की मदद से नाबाद 31 रन बनाए। इंग्लैंड ने 7 रन अतिरिक्त दिए।
इंग्लैंड की पारी का हाल
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी के आमंत्रण को स्वीकार किया, लेकिन उसके बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के सामने कांप उठे। जसप्रीत बुमराह ने दूसरे ओवर में जेसन रॉय को बोल्ड करके मैच में अपने विकेटों का खाता खोला। रॉय खाता नहीं खोल सके। इसके बाद बुमराह का सिक्का चला। उन्होंने जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन को जल्दी-जल्दी पवेलियन भेजा। मोहम्मद शमी ने बेन स्टोक्स को विकेटकीपर पंत के हाथों झिलवाया। इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर के चार बल्लेबाज जेसन रॉय, जो रूट, बेन स्टोक्स और लियाम लिविंगस्टोन खाता भी नहीं खोल सके।
बुमराह द्वारा शुरुआत में दिए झटकों का असर इंग्लैंड की पूरी पारी पर दिखा। प्रसिद्ध कृष्णा ने मोइन अली (14) का कैच अपनी ही गेंद पर पकड़ा। शमी ने जोस बटलर (30) को डीप स्क्वायर लेग पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया। इंग्लैंड पर अपने सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट होने का खतरा मंडरा रहा था, जिसे डेविड विली (21) और ब्रायडन कार्स (15) ने टाला। इस बीच क्रेग ओवरटन (8) को शमी ने क्लीन बोल्ड किया। फिर बुमराह ने कार्स और विली को बोल्ड करके इंग्लैंड की पारी का अंत किया।
भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 19 रन देकर 6 विकेट लिए। बुमराह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। माहम्मद शमी को तीन विकेट मिले जबकि प्रसिद्ध कृष्णा के खाते में एक विकेट आया।
टॉस का बॉस
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। रोहित शर्मा ने बताया कि विराट कोहली ग्रोइन दर्द के कारण नहीं खेल रहे हैं। श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। जोस बटलर ने कहा कि इंग्लैंड की टीम क्रेग ओवरटन, ब्रायडन कार्स और रीस टॉपले जैसे तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान संभाल रही है।
भारत और इंग्लैंड की टीमें
इंग्लैंड : जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स और रीस टॉपले।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा।