भारत ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा वनडे जीत लिया। भारत ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले गए मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से शिकस्त दी। इंग्लैंड ने 260 रन टारगेट दिया, जिसे भारत ने 42.1 ओवर में 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। मैनचेस्टर वनडे में भारत की जीत के हीरो ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या रहे। दोनों ने मुश्किल हालात में पांचवें विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी कर भारत का पलड़ा भारी रखा। चौथे नंबर पर उतरने के बाद पंत ने 113 गेंदों में 16 चौकों और 2 छक्कों के दम पर नाबाद 125 रन की पारी खेली। वहीं, हार्दिक ने 55 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 71 रन बनाए। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। भारत ने पहला मैच 10 विकेट से जीता था जबकि दूसरे वनडे में 100 रन से हार मिली थी।
खराब शुरुआत से उबरकर जीता भारत
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने खराब शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (1) और रोहित शर्मा (17) सस्ते में पवेलियन लौट गए। धवन तीसरे और रोहित पांचवें ओवर में आउट हुए। दोनों को रीस टॉप्ली ने अपना शिकार बनाया। वहीं, विराट कोहली (17) एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्हें भी टॉप्ली ने ही आउट किया। इसके बाद पंत और सूर्यकुमार यादव (16) ने चौथे विकेट के लिए 34 रन की पार्टनरशिप की। सूर्यकुमार 17वें ओवर में क्रेग ओवर्टन का शिकार बने। यहां से पंत और हार्दिक ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत की राह पर ले गए। भारत को पांचवां झटका हार्दिक के तौर पर लगा, जिन्हें 36वें ओवर में ब्रायडन कार्स ने पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद पंत और रवींद्र जडेजा (नाबाद 7) ने भारत की जीत की नैया पार लगाई। दोनों ने छठे विकेट के लिए 56 रन की अटूट साझेदारी की।
ऐसा रहा इंग्लैंड की पारी का हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दूसरे ओवर में इंग्लैंड को दो बड़े झटके दिए। उन्होंने सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (0) और जो रूट को अपना शिकार बनाया। इसके बाद दूसरे ओपनर जेसन रॉय (41) ने तीसरे विकेट के लिए बेन स्टोक्स (27) के साथ 54 रन की साझेदारी की। रॉय को 10वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने आउट किया। हार्दिक ने 14वें ओवर में स्टोक्स को कॉट एंड बोल्ड किया। कप्तान जोस बटलर (60) ने पांचवें विकेट के लिए मोईन अली (34) के संग 75 रन की अहम पार्टनरशिप की। इस साझेदारी को रवींद्र जडेजा ने 28वें ओवर में मोईन को पवेलियन भेजकर तोड़ा।
बटलर ने लियाम लिविंगस्टोन (27) के साथ छठे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। बटलर और लिविंगस्टोन की पारी का अंत हार्दिक ने 37वें ओवर में किया। डेविड विली (18) और क्रेग ओवर्टन (32) ने आठवें विकेट के लिए 48 रन जुटाए। विली को 44वें ओवर में चहल ने आउट किया। वहीं, चहल ने 46वें ओवर की तीसरी गेंद पर ओवर्टन और पांचवीं गेंद पर रीस टॉप्ली (0) का शिकार कर इंग्लैंड की पारी को समेट दिया। भारतीय टीम की ओर से हार्दिक ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। चहल ने 3 शिकार किए जबकि सिराज ने 2 और जडेजा ने एक विकेट अपने नाम किया।
दोनों टीमों की एकादश:
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, डेविड विली, क्रेग ओवरटन, ब्रायडन कार्स, रीस टॉप्ली।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा।