India vs England (IND vs ENG) T20 World Cup 2021 Warm-up Match: भारत ने इंग्लैंड को अभ्यास मैच में 7 विकेट से धूल चटा दी है। सोमवार को दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में खेले गए मुकाबल में इंग्लैंड ने 189 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में भारत ने 19 ओवर में 3 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (46 गेंदों में 70 रन) और केएल राहुल (24 गेंदों में 51 रन) ने जमकर धमाल मचाया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी कर टीम को दमदार शुरुआत दी। इनके अलावा ऋषभ पंत ने 14 गेंदों में नाबाद 29 रन की पारी खेली। उन्होंने छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई। वहीं, हार्दिक पांड्या 10 गेंदों में 12 रन बनाकर नाबाद रहे। विराट कोहली ने 11 और सूर्यकुमार यादव ने 8 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए लियाम लिविंगस्टोन, डेविड विली और मार्क वुड ने एक-एक विकेट झटका।
इससे पहले इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 188 रन का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन जॉनी बेयरस्टो (49) ने बनाए। उनके अलावा मोईन अली (नाबाद 43) और लियाम लिविंगस्टोन (30) ने अच्छी बल्लेबाजी की। वहीं, सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 17 और जोस बटलर ने 18 रन का योगदान दिया। डेविड मलान ने 18 रन जुटाए जबकि क्रिस वोक्स एक रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने प्रभावी गेंदबाजी की। उन्होंने 40 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह और राहुल को एक-एक विकेट मिला।
गौरतलब है कि टी20 विश्व कप 2021 में अपना अभियान शुरू करने से पहले भारत ने अपना पहला अभ्यास मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला। टीम इंडिया अब अपने दूसरे वॉर्म-अप मैच में 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। बता दें कि भारतीय टीम विश्व कप में अपने अभियान का आगाज 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। वहीं, इंग्लैंड की टूर्नामेंट में पहली भिड़ंत 23 अक्टूबर को वेस्टइंडीज से होगी। भारत और इंग्लैंड टूर्नामेंट में अलग-अलग ग्रुप का हिस्सा हैं और दोनों टीमों का सुपर-12 राउंड के दौरान कोई मुकाबला नहीं होगा।