India vs New Zealand 1st T20I, IND vs NZ T20 Match Highlights: रोहित शर्मा ने भारत के नए टी20 कप्तान के रूप में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य रखा था। जिसे भारतीय टीम ने 2 गेंद और 5 विकेट शेष रहते ऋषभ पंत के विजयी चौके के साथ हासिल कर लिया। भारतीय टीम की जीत की इबारत कप्तान रोहित शर्मा(48)और सूर्यकुमार यादव(62) ने लिखी लेकिन अंतिम ओवरों में ऋषभ पंत ने संयम बरतते हुए टीम को जीत की रेखा के पार पहुंचाया। पंत 17 गेंद में 17 रन बनाकर नाबाद रहे।
अंतिम 6 गेंद में चाहिए थे भारत को 10 रन
अंतिम ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए 10 रन बनाने थे। ऐसे में वेंकटेश अय्यर ने दूसरी गेंद पर चौका जड़तकर दबाव को कम किया। इसके बाद अगली गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में आउट हो गए। इसके बाद जीत की जिम्मेदारी पिच पर पैर जमा चुके ऋषभ पंत के कंधों पर आ गई थी और उन्होंने धैर्य रखते हुए डेरिल मिचेल के खिलाफ 2 गेंद शेष रहते टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचा दिया।
टीम इंडिया ने की शानदार शुरुआत
जीत के लिए 165 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और एएल राहुल की जोड़ी ने की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 5 ओवर में 50 रन जोड़े। लेकिन 6वें ओवर की पहली गेंद पर राहुल सेंटनर का शिकार होकर पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद हिटमैन रोहित शर्मा और सूर्यकुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 49 गेंद में 59 रन की साझेदारी की और टीम की और टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया। लेकिन अर्धशतक पूरा करने से पहले रोहित शर्मा को बोल्ट ने 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर रचित रवींद्र के हाथों लपकवाकर पवेलियन वापस भेज दिया। वो अपने अर्धशतक से 2 रन दूर रह गए।
सूर्यकुमार ने शानदार पारी खेलकर जीत के करीब पहुंचाया
हिटमैन के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने ऋषभ पंत के साथ बल्लेबाजी का जिम्मा संभाला और 34 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। ये उनका अंतरराष्ट्रीय टी20 में तीसरा अर्धशतक है। इसके बाद तेजी से रन बनाते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। लेकिन वो पारी के 17वें ओवर में बोल्ट ने सूर्यकुमार को बोल्ड करके भारतीय टीम को बड़ा झटका दिया। सूर्यकुमार ने 62 रन बनाए। इस ओवर से ठीक पहले बोल्ट ने ही सूर्यकुमार को जीवनदान दिया था। यही टीम को भारी पड़ गया। ट्रेंट बोल्ट सबसे सफल कीवी गेंदबाज रहे उन्होंने 31 रन देकर दो विकेट हासिल किए। वहीं साउदी, सेंटनर और डेरिल मिचेल को एक-एक विकेट मिला।
जीत के लिए भारत को मिला 165 रन का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए। पहले ही ओवर में डेरेल मिचेल का विकेट गंवाने के बाद दूसरे विकेट के लिए मार्टिन गप्टिल और मार्क चैपमेन ने दूसरे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी करके टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। 10 ओवर में कीवी टीम केवल 65 रन बना सकी थी लेकिन अंतिम 10 ओवरों में कीवी बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की धुनाई करके टीम को 150 रन के पार पहुंचाया। मार्टिन गप्टिल ने 42 गेंद पर 70 और मार्क चैपमैन ने 50 गेंद में 63 रन बनाए। इनके अलावा और कोई कीवी बल्लेबाज पिच पर नहीं टिक पाया। अंत में पूरी टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन बना सकी। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट लिए। वहीं दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज के खाते में 1-1 विकेट गया।
टॉस जीतकर भारत ने चुनी गेंदबाजी
टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। वेंकटेश अय्यर को टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका मिला है। उन्हें टीम में बतौर ऑलराउंडर शामिल किया गया है। रोहित शर्मा ने अय्यर को डेब्यू कैप दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम के लिए डेरिल मिचेल और मार्टिन गप्टिल की जोड़ी उतरी है।
ऐसी रही है दोनों टीमों के बीच भिड़ंत:
भारतीय टीम की कमान राहुल द्रविड़ के हाथों में है वहीं टिम साउदी न्यूजीलैंड की कमान इस सीरीज में संभाल रहे हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक कुल 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान कीवी टीम की पलड़ा थोड़ा भारी रहा है। न्यूजीलैंड को 9 मैचों में जीत मिली है जबकि 8 में बाजी भारत के हाथ लगी है। दूसरी ओर, दोनों टीमों के बीच पिछली टी20 सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला था। यह सीरीज साल 2020 में न्यूजीलैंड की सरजमीन पर खेली गई थी। भारत ने पांच मैचों की सीरीज में कीवी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया था। भारत के खिलाड़ी पूरी सीरीज में छाए रहे थे और न्यूजीलैंड को एक भी मैच जीतने नहीं दिया।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।
न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी (कप्तान), टॉड एस्टल, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।