भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट फाइनल का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इतंजार था, लेकिन बारिश ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। चैंपियनशिप फाइनल के पहले दिन को बादलों की नजर लग गई और खेल को बिना गेंद फेंकी रद्द घोषित कर दिया गया। दरअसल, गुरुवार रात से ही साउथैम्पटन का मौसम खराब है। वैसे, आईसीसी ने बारिश से होने वाले खेल के नुकसान के लिए एक रिजर्व डे का ऑप्शन रखा है। अब शनिवार को साउथैम्पटन के एजेस बाउल स्टेडियम में खिलाड़ियों के उतरे ने की उम्मीद है। हालांकि, खराब मौसल का साया पूरा मैच में मंडराता रहेगा।
दोनों टीमों की फाइनल में इस तरह हुई एंट्री
भारत और न्यूजीलैंड ने चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद फाइनल में जगह बनाई। भारत ने चैंपियनशिप में छह सीरीज खेलीं और 520 अंक हासिल करते हुए फाइनल में कदम रखा। भारतीय टीम अंक तालिका में टॉप पर रही। वहीं, न्यूजीलैंड ने पांच सीरीज खेलीं और 420 अंक जुटाए। न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम थी। भारत को टूर्नामेंट में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों 2-0 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत अगस्त, 2019 में एशेज सीरीज के साथ हुई थी।