पार्ल: केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पार्ल में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे मैच में 7 विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत(85), केएल राहुल(55) और शार्दुल ठाकुर(40*) की पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 287 रन का स्कोर खड़ा किया था।
जीत के लिए मिले 288 रन के लक्ष्य को मेजबान टीम ने 48.1 ओवर में 7 विकेट रहते हासिल कर लिया। क्विंटन डिकॉक(78) और जानेमन मलान(91) की जीत में अहम भूमिका रही। अंत में एडेन मार्करम (36*) और रॉसी वान डर डुसें(37*) ने अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 75 गेंद में 74 रन जोड़े। इसके साथ ही टेस्ट के बाद दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है।
सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे केपटाउन में 23 जनवरी को खेला जाएगा। ये मैच अब महज औपचारिकता रह गया है।
डिकॉक-मलान ने दी शतकीय शुरुआत
क्विंटन डिकॉक और जानेमन मलान की सलामी जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका को शानदार शुरुआत दिलाई। क्विंटन डिकॉक के अपनी फेवरेट टीम के खिलाफ महज 36 गेंद में अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके बाद पहले विकेट के लिए मलान के साथ शतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली। हालांकि इस दौरान उन्हें ऋषभ पंत ने अश्विन की गेंद पर एक जीवनदान दिया था। वो स्टंपिंग करने से चूक गए। उनकी ये चूक टीम इंडिया को भारी पड़ गई।
शार्दुल ने किया डिकॉक का शिकार
भारतीय टीम को पहली सफलता 22वें ओवर की आखिरी गेंद पर मिली। शार्दुल ठाकुर ने डिकॉक को फुलटॉस गेंद पर एलबीडब्लू कर दिया। डिकॉक ने 78(66) रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के जड़े। डिकॉक भारत के खिलाफ छठा शतक जड़ने से चूक गए लेकिन टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा गए।
मलान ने बावुमा के साथ संभाला मोर्चा
डिकॉक के आउट होने के बाद मलान ने 66 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। दूसरे छोर से कप्तान तेम्बा बावुमा ने उनका साथ दिया। दोनों ने 49 गेंद में दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। इसके बाद टीम को 33वें ओवर में 200 रन के पार पहुंचा दिया।
बुमराह ने मलान को शतक से रोका
इसके बाद बुमराह ने 35वें ओवर की चौथी गेंद पर जानेमन मलान को बोल्ड करके टीम को दूसरी सफलता दिलाई। मलान अपने करियर के चौथे शतक से 9 रन के अंतर से चूक गए। उन्होंने 108 गेंद में 91 रन बनाए। दूसरे विकेट के लिए मलान और बावुमा के बीच 76 गेंद में 80 रन की साझेदारी हुई। मलान के आउट होने के 6 गेंद बाद युजवेंद्र चहल ने कप्तान तेम्बा बावुमा का कैच अपनी गेंद पर फॉलो थ्रू में लपक लिया। बावुमा ने 36 गेंद में 35 रन की पारी खेली। यह द. अफ्रीका को लगा तीसरा झटका था।
दो विकेट जल्दी जल्दी गंवाने के बाद अफ्रीका पारी को एडेन मार्करम और पिछले मैच के हीरो रॉसी वॉन डर डुसें ने संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 47 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की और टीम को जीत की ओर बढ़ाया। अंत में एडेन मार्करम 36 और रॉसी वान डर डुसें 37 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत की पारी का हाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत को शिखर धवन (29) और केएल राहुल (55) ने 63 रन की साझेदारी करके दमदार शुरूआत दिलाई। एडेन मार्करम ने धवन को मगाला के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद केशव महाराज ने भारत को तगड़ा झटका दिया। उन्होंने विराट कोहली को खाता भी नहीं खोलने दिया और कवर्स में बावुमा के हाथों कैच आउट कराया।
पंत-राहुल की शतकीय साझेदारी
64/2 के स्कोर से केएल राहुल और ऋषभ पंत (85) ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 115 रन की दमदार साझेदारी की। पंत ने आक्रामक रुख अख्तियार किया और 71 गेंदों में 10 चौके व दो चौके की मदद से 85 रन बनाए। वहीं केएल राहुल ने बेहद धीमा अर्धशतक जमाया। उन्होंने 79 गेंदों में चार चौके की मदद से 55 रन बनाए। मगाला ने राहुल को डुसैन के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। जल्द ही शम्सी ने पंत को मार्करम के हाथों कैच आउट कराकर भारत को फिर दबाव में ला दिया।
ठाकुर-अश्विन ने खेली दमदार पारियां
पंत और राहुल के पवेलियन लौटने के बाद भारतीय टीम दोबारा दबाव में आ गई थी। तब श्रेयस अय्यर (11) और वेंकटेश अय्यर (22) कुछ खास योगदान नहीं दे सके और भारत को मुश्किल में रखते हुए पवेलियन लौटे। शम्सी ने श्रेयस को एलबीडब्ल्यू आउट किया जबकि वेंकटेश को फेहलुकवायो ने स्टंपिंग कराया। यहां से शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन ने अंतिम ओवरों में भारत को कोई नुकसान नहीं होने दिया और टीम को 287 रन के सम्मानजनक स्कोर तक भी पहुंचाया। ठाकुर ने 38 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 40 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन ने 24 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 25 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तबरेज शम्सी ने दो जबकि एंडिल फेहलुकवायो, केशव महाराज, एडेन मार्करम व सिसांडा मगाला को एक-एक सफलता मिली।
टीम इंडिया की कोशिश सीरीज 1-1 से बराबर करने की होगी जबकि दक्षिण अफ्रीका सीरीज अपने नाम करने के इरादे से खेलेगी। टीम इंडिया की कमान केएल राहुल संभालेंगे। टेंबा बावुमा दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करेंगे। याद दिला दें कि टीम इंडिया को पहले वनडे में 31 रन की शिकस्त झेलनी पड़ी थी। दक्षिण अफ्रीका ने पहले वनडे में टेंबा बावुमा और रासी वान डर डुसैन के शतकों की मदद से 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 296 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट खोकर 265 रन बना पाई थी।
IND vs SA 2nd ODI Live Scorecard: Watch here
दोनों देशों की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग 11 - केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11 - क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जानेमन मलान, टेंबा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रासी वान डर डुसैन, डेविड मिलर, एंडिल फेहलुकवायो, केशव महाराज, सिसांडा मगाला, लुंगी एनगीडी और तबरेज शम्सी।