ऋषभ पंत की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टी20 मैच भी गंवा दिया। पहला मैच 7 विकेट से जीतने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ने दूसरे मुकाबले में भारत को 4 विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ मेहमान दक्षिण अफ्रीका ने पांच टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त बना ली है। भारत ने 149 रन का लक्ष्य दिया, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 18.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। भारतीय गेंदबाजों की हेनरिक क्लासेन ने जमकर क्लास लगाई। उन्होंने 46 गेंदों में 7 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत 81 रन की पारी खेली। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 4, युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट चटकाया।
दक्षिण अफ्रीका ने की खराब शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने निराशाजनक आगाज किया और पहले ही ओवर में रीजा हेंड्रिक्स (4) का विकेट खो दिया। हेंड्रिक्स को भुवनेश्वर ने बोल्ड किया। इसके बाद भुवी ने ड्वेन प्रीटोरियस (4) को तीसरे और स्सी वैन डेर ड्यूसेन (1) को छठे ओवर में अपना शिकार बनाया। दक्षिण अफ्रीकी टीम 29 रन पर तीन विकेट गंवाकर जूझ रही थी और ऐसे में कप्तान तेम्बा बावुमा और हेनरिक क्लासेन ने मोर्चा संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 64 रन की पार्टनरशिप की और टीम को लड़खड़ने से बचाया।
दक्षिण अफ्रीका को चौथा झटका बावुमा के रूप में लगा। उन्हें 13वें ओवर में चहल ने बोल्ड किया। बावुमा ने 30 गेंदों में 35 रन की बनाए। बावुमा के जाने के बाद क्लासेन ने और आक्रामक रुख अपनाया। वह टीम को जीत की दहलीज तक ले गए। क्लासेन 144 के कुल स्कोर पर 17वें ओवर में हर्षल पटेल का शिकार बने। वेन पार्नेल को भुवनेश्वर ने 18वें ओवर में बोल्ड किया। वहीं, डेविड मिलर एक बार फिर जिताकर लौटे। उन्होंने 15 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के के जरिए नाबाद 20 रन बनाए।
ऐसा रहा भारतीय पारी का हाल
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 148 रन जुटाए। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (1) पहले ओवर में ही आउट हो गए। इसके बाद इशान किशन (21 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 34) और श्रेयस अय्यर (35 गेंदों में 40) ने दूसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़कर पारी को संभालने की कोशिश की। इशान के सातवें ओवर में पवेलियन लौटते हुए भारतीय पारी लड़खड़ा गई।
हालांकि, अय्यर 14वें ओवर तक टिके रहे। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के मारे। ऋषभ पंत (5), हार्दिक पांड्या (9) और अक्षर पटेल (10) कुछ खास नहीं कर पाए। ऐसे में दिनेश कार्तिक (21 गेंदों में नाबाद 30) और हर्षल पटेल (9 गेंदों में नाबाद 12) ने छठे विकेट के लिए 36 रन की अटूट साझेदारी कर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका के लिए एनरिक नॉर्किया ने दो जबकि कगिसो रबाडा, ड्वेन प्रीटोरियस, वेन पार्नेल और केशव महाराज ने एक-एक विकेट चटकाया।
India vs South Africa Playing 11
भारत की प्लेइंग इलेवन: इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: तेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, स्सी वैन डेर ड्यूसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ड्वेन प्रीटोरियस, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया और तबरेज शम्सी।