India vs South Africa (IND vs SA) 2nd Test Day 4 Match Highlights: भारतीय टीम का जोहान्सबर्ग में अजेय रहने का 30 साल लंबा सिलसिला गुरुवार को समाप्त हो गया। दूसरे टेस्ट में जीत के लिए मिले 240 रन के लक्ष्य को मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने महज 3 विकेट खोकर डीन एल्गर(96*) की कप्तानी पारी की बदौलत हासिल कर लिया। एल्गर ने अश्विन की गेंद पर चौका जड़कर जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही तीन मैच की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। सीरीज किसके खाते में जाएगी इसका फैसला केपटाउन में 11 जनवरी से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में होगा।
डीन एल्गर बने टीम इंडिया के सामने दीवार
जोहान्सबर्ग टेस्ट के बारिश से प्रभावित रहे चौथे दिन मेजबान टीम को जीत के लिए 122 रन बनाने थे। दिन के खेल के शुरुआती दो सत्र बारिश की भेंट चढ़ने के बाद 34 ओवर का खेल दिन में होना था। लेकिन 27.4 ओवरों में डीन एल्गर ने वान डर डुसेन और टेम्बा बवुमा के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य के पार पहुंचा दिया और अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी। कप्तान एल्गर ने 96* रन बनाए। वहीं डुसेन ने 40 और बवुमा ने नाबाद 23* रन बनाकर दूसरे छोर से जीत में कप्तान का साथ दिया।
भारतीय गेंदबाज नहीं कर पाए करिश्मा
भारतीय गेंदबाज चौथे दिन विकेट के लिए तरस गए। दिन के खेल में एकलौती सफलता मोहम्मद शमी को मिली जिन्होंने स्लिप पर डुसेन को पुजारा के हाथों कैच कराया। डुसेन ने 40 रन बनाए। इसके अलावा पारी में भारतीय गेंदबाजों को केवल तीन सफलता मिली। भारत के लिए एक-एक विकेट शार्दुल ठाकुर,रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी ने हासिल किए।
जीत के लिए द. अफ्रीका को चाहिए 122 रन और भारत को 8 विकेट
मैच के चौथे और निर्णायक दिन मेजबान दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 122 रन और बनाने हैं और टीम इंडिया को मैच और सीरीज अपने नाम करने के लिए 8 विकेट और हासिल करने हैं। जीत के लिए दो स्कोर दक्षिण अफ्रीकी टीम को मिला है वो सीरीज में अबतक एक बार भी उस स्कोर तक नहीं पहुंच सकी है। ऐसे में टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों की जीत के संभावनाएं फिलहाल बरकरार हैं। भारतीय टीम वांडरर्स के मैदान पर आज तक कोई मैच नहीं हारी है।