केएल राहुल की अगुवाई वाली भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिर वनडे में भी शिकस्त का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए अंतिम मैच में 4 रन से जीत दर्ज की। टेस्ट सीरीज भारत ने जहां 1-2 से गंवाई वहीं तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेहमान टीम का सूपड़ा साफ गया। टीम इंडिया रविवार को तीसरे वनडे में साख बचाने उतरी थी और उसने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका ने 49.5 ओवर में 287 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत की पारी 49.2 ओवर में ही सिमट गई।
कोहली,धवन-चाहर के अर्धशतक पर फिरा पानी
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत निराशाजनक रही। केएल राहुल (9) पांचवें ओवर में ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद शिखर धवन (61) और विराट कोहली (65) ने संभलकर बल्लेबाजी की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 98 रन जोड़े। धवन के 23वें ओवर में आउट होते ही भारतीय पारी लड़खड़ा गई। ऋषभ पंत अपना खाता तक नहीं खोल पाए और श्रेयस अय्यर ने 26 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव (39) ने टिककर बल्लेबाजी की लेकिन वह मैच फिनिश नहीं कर सके। जयंत यादव (2) का बल्ला भी नहीं चला। भारतीय टीम की खस्ता हालत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसके सात विकेट 223 के कुल स्कोर पर गिर गए।
हालांकि, दीपक चाहर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम मैच में कुछ देर के लिए वपासी करने में कामयाब रही थी। उन्होंने 34 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्के के जरिए 54 रन बनाए। चाहर ने जसप्रीत बुमराह (12) के साथ आठवें विकेट के लिए 55 रन की पार्टनरशिप की। लेकिन चाहर के 48वें ओवर में आउट होने के बाद भारत की जीत की उम्मीदें धूमिल पड़ती चली गईं। युजवेंद्र चहल (2) आखिरी प्लेयर के तौर पर पवेलियन लौटे। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा 2 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एनगिडी और फेहलुकवायो ने तीन-तीन, प्रिटोरियस ने दो जबकि मगाला और महाराज ने एक-एक विकेट चटकाया।
कॉक और डुसैन की दमदार पारियां
इٖससे पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत दीपक चाहर ने बिगाड़ी। चाहर ने तीसरे ओवर में जानेमन मलान (1) को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट कराया। जल्द ही कप्तान टेंबा बावुमा (8) रनआउट हो गए। इसके बाद एडेन मार्करम (15) भी कुछ खास नहीं कर सके और चाहर की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग में रुतुराज गायकवाड़ को कैच थमा बैठे। दक्षिण अफ्रीका ने अपने शीर्ष तीन विकेट 70 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे। यहां से क्विंटन डी कॉक (124) और रासी वान डर डुसैन (52) ने मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 144 रन की शतकीय साझेदारी की।
कॉक का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड शतक
इस दौरान क्विंटन डी कॉक ने रन गति में कमी नहीं आने दी और भारत के खिलाफ वनडे में छठा शतक जमाया, जो उनके वनडे करियर का 17वां शतक रहा। यह शतक रिकॉर्ड से भरा रहा। कॉक भारत भारत के खिलाफ वनडे सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वह अब तक 6 सेंचुरी जमा चुके हैं। उनके अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्सन, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज रिकी पोंटिंग और श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने भी इतने ही सैकड़े बनाए हैं। वहीं, श्रीलंका के पूर्व ओपनर सनथ जयसूर्या लिस्ट में पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने भारत के विरुद्ध 7 वनडे शतक ठोके हैं।
कॉक एक विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे कम पारियों में छह वनडे शतक जमाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। डिकॉक ने भारतीय टीम के खिलाफ 16 पारियों में यह आंकड़ा छुआ। दूसरी ओर, वीरेंद्र सहवाग ने न्यूजीलैंड के सामने 23, आरोन फिंच ने इंग्लैंड के विरुद्ध 23 और सईद अनवर ने श्रीलंका के खिलाफ 26 पारियों में ऐसा किया। इसके अलावा भी डी कॉक ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। बहरहाल, जसप्रीत बुमराह ने डी कॉक को शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा।
भारत की जोरदार वापसी
जब डी कॉक और डुसैन क्रीज पर थे तो लग रहा था कि साउथ अफ्रीका 330 रन का स्कोर पार कर लेगा। मगर बुमराह के कॉक को आउट करते ही कहानी बदल गई। भारतीय गेंदबाजों ने जबर्दस्त वापसी की और मेजबान टीम को जल्दी-जल्दी झटके दिए। चहल ने डुसैन को अय्यर के हाथों झिलवाया। फिर एंडिल फहलुकवायो (4) रनआउट हुए। फिर ड्वेन प्रीटोरियस (20) और डेविड मिलर (39) तेजी से रन नहीं बना सके और दक्षिण अफ्रीका ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। इसका नतीज यह रहा कि पारी समाप्त होने के एक गेंद पहले प्रोटियाज टीम 287 रन पर ऑलआउट हुई। भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन जबकि दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए। युजवेंद्र चहल के खाते में एक सफलता आई।
टॉस का बॉस
भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे व अंतिम वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में चार बदलाव किए हैं। भारत ने सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और दीपक चाहर को शामिल किया है। वहीं रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वेंकटेश अय्यर और भुवनेश्वर कुमार को बाहर किया गया है। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने भी एक बदलाव किया है। प्रोटियाज टीम ने तबरेज शम्सी की जगह ड्वेन प्रीटोरियस को शामिल किया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग 11 - शिखर धवन, केएल राहुल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11 - क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जानेमन मलान, एडेन मार्करम, रासी वान डर डुसैन, टेंबा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, एंडिल फेहलुकवायो, केशव महाराज, ड्वेन प्रीटोरियस, सिसांडा मगाला और लुंगी एनगिडी।