India vs South Africa 3rd Test, Day-1 Highlights: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे व अंतिम टेस्ट के पहले दिन का खेल पूरा हो चुका है। भारत की पहली पारी 223 रन पर ऑलआउट हुई। स्टंप्स तक दक्षिण अफ्रीका ने 17/1 का स्कोर बनाया। एडेन मार्करम 8* और केशव महाराज 6* रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत की तरफ से एकमात्र विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया। बुमराह ने पांचवें ओवर में डीन एल्गर (3) को स्लिप में चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट कराया। दक्षिण अफ्रीका की टीम अभी भारत के स्कोर से 206 रन पीछे है जबकि उसके 9 विकेट शेष हैं।
IND vs SA 3rd Test Day 4 Live Scorecard
भारत की पारी का हाल
दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की सटीक लाइन लेंथ के सामने भारत की पहली पारी 77.3 ओवर में 223 रन पर ऑलआउट हुई। भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली (79) स्टार परफॉर्मर रहे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा ने चार विकेट लिए। मार्को जानसेन ने तीन विकेट चटकाए। बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। केएल राहुल (12) और मयंक अग्रवाल (15) टीम को दमदार शुरूआत दिलाने में नाकाम रहे। ओलीवर ने राहुल को विकेटकीपर वेरेनी के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पहला झटका दिया।
जल्द ही रबाडा ने मयंक अग्रवाल (15) को मार्करम के हाथों कैच आउट करा दिया। 33/2 के स्कोर से भारत को चेतेश्वर पुजारा (43) और कप्तान विराट कोहली (49) ने संभालने का प्रयास किया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। जानसेन ने पुजारा को विकेटकीपर वेरेनी के हाथों कैच आउट कराकर भारत को तगड़ा झटका दिया। अजिंक्य रहाणे (9) कोई कमाल नहीं दिखा पाए और रबाडा की गेंद पर वेरेनी को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए।
यहां से कोहली को ऋषभ पंत (27) का साथ मिला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की। जानसेन ने पंत को पीटरसन के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। इस बीच कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया। कोहली को दूसरे छोर से साथ नहीं मिला। शार्दुल ठाकुर (12) को केशव महाराज ने पीटरसन के हाथों झिलवाया तो जसप्रीत बुमराह को रबाडा ने खाता नहीं खोलने दिया। फिर रबाडा ने कोहली को विकेटकीपर के हाथों की शोभा बनाकर भारत को 9वां झटका दिया। कोहली ने 201 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 79 रन बनाए।
लुंगी एनगिडी ने मोहम्मद शमी (7) को टेंबा बावुमा के हाथों कैच आउट कराकर भारत की पहली पारी का अंत किया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा ने 22 ओवर में 4 मेडन सहित 73 रन देकर चार विकेट झटके। मार्को जानसेन ने 18 ओवर में 6 मेडन सहित 55 रन देकर तीन विकेट लिए। डुआने ओलीवर, लुंगी एनगिडी और केशव महाराज के खाते में एक-एक विकेट आया।
India vs South Africa Playing 11
भारत की लेइंग-11: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, स्सी वैन डेर डूसन, तेम्बा बावुमा, काइल वेरेन्ने (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी।