IND vs SA, 5th T20I Match Highlights: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया पांचवां व निर्णायक टी20 इंटरनेशनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई। बता दें कि पांचवें टी20 इंटरनेशनल मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने 3.3 ओवर में दो विकेट खोकर 28 रन बनाए थे कि तभी बारिश आ गई और फिर काफी इंतजार के बावजूद भी मैच शुरू नहीं हो सका। काफी देर निरीक्षण करने के बाद अंपायरों ने मैच रद्द की घोषणा की।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मेहमान टीम के सफेद गेंद नियमित कप्तान टेंबा बावुमा बाएं हाथ की कोहनी में चोट लगने के कारण पांचवें मैच से बाहर रहे। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए। टेंबा बावुमा, तबरेज शम्सी और मार्को यानसेन की जगह ट्रिस्टन स्टब्स, रीजा हेंड्रिक्स और कगिसो रबाडा को शामिल किया गया। वहीं भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया।
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें मौजूदा सीरीज में 2-2 की बराबरी पर रही। टेंबा बावुमा के नेतृत्व वाली दक्षिण अफ्रीका ने शुरुआती दो मुकाबले क्रमश: 7 विकेट और 4 विकेट से जीते। इसके बाद ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने दमदार वापसी करते हुए अगले दो मुकाबले क्रमश: 48 रन और 82 रन के विशाल अंतर से जीते। देखना दिलचस्प होगा कि पांचवें टी20 इंटरनेशनल में कौन सी टीम मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करेगी।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनेशनल मैचों के आंकड़ें काफी करीबी हैं। दोन टीमों के बीच अब तक कुल 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। भारत ने 11 में जीत दर्ज की जबकि प्रोटियाज टीम ने 8 मैच जीते। एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका। भारतीय टीम का घरेलू जमीन पर टी20 इंटरनेशनल सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को हराने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया। दोनों टीमों के बीच मौजूदा सीरीज से पहले भारत में आखिरी भिड़ंत 2019 में हुई थी। तब दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता था जबकि एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। इससे पहले 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से सीरीज जीती थी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत की संभावित प्लेइंग 11 - इशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और युजवेंद्र चहल।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11 - क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डर डुसैन, डेविड मिलर, हेनरिच क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, केशव महाराज (कप्तान), लुंगी एनगिडी और एनरिच नॉर्ट्जे।