IND vs SL 2nd Test, Day-2 Highlights: श्रेयस अय्यर (67) और ऋषभ पंत (50) की ताबड़तोड़ पारी की वजह से यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को दूसरे और अंतिम डे-नाइट टेस्ट में दूसरे दिन भारत ने 68.5 ओवरों में नौ विकेट खोकर 303 रनों पर दूसरी पारी घोषित कर दी, जिससे टीम को 446 रनों की बढ़त हो गई। इस तरह भारत ने श्रीलंका को 447 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने 7 ओवर में 1 विकेट खोकर 28 रन बनाए। श्रीलंका को जीत के लिए 419 रन की जरूरत जबकि भारत को 9 विकेट की दरकार है।
IND VS SL 2nd Test DAY 3 Live Match Score: WATCH HERE
डिनर ब्रेक 199/5 से आगे खेलते हुए भारत ने तेजी से अपनी लीड को बढ़ाना शुरू किया। इस दौरान श्रेयस और रवींद्र जडेजा श्रीलंका के गेंदबाजों पर हावी रहे और शानदार शॉट खेले। इस बीच, दूसरी पारी में भी श्रेयस ने समझदारी का परिचय देते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया, जिससे दोनों के बीच दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 101 गेंदों में 63 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन जडेजा (22) विश्वा फर्नाडो की गेंद पर बोल्ड हो गए, जिससे 58.5 ओवरों में भारत छह विकेट के नुकसान पर 247 रन बना लिए।
इस बीच, भारत की बढ़त 400 के पार हो गई। इसके आठवें नंबर पर आए आर. अश्विन ने थोड़ी देर के साथ श्रेयस का साथ दिया और 13 रन बनाकर जयविक्रमा की गेंद पर डिकवेला को कैच थमा कर पवेलियन लौट गए। अगले ओवर में श्रेयस भी नौ चौके की मदद से 87 गेंदों में 67 रन बनाकर एम्बुलडेनिया की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। इसके बाद, अक्षर पटेल (9) बोल्ड होते ही भारत ने 68.5 ओवरों में नौ विकेट गंवाकर 303 रनों पर पारी घोषित कर दी।
अर्धशतक चूके रोहित शर्मा
इससे पहले, चाय ब्रेक से 61/1 आगे खेलते हुए कप्तान रोहित शर्मा और हनुमा विहारी ने असमतल उछाल वाली पिच पर संभल कर बल्लेबाजी की और दोनों ने कुछ शानदार शॉट खेले। दोनों बल्लेबाजों के बीच 119 गेंदों में 56 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन 98 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा, जब रोहित ने चार चौके 79 गेंदों में 46 रन बनाकर धनंजय डी सिल्वा की गेंद पर एंजेलो मैथ्यूज को कैच थमा बैठे।
नहीं चले विराट कोहली
इसके बाद, हनुमा भी चार चौके की मदद से 79 गेंदों में 35 रन बनाकर जयविक्रमा की गेंद पर बोल्ड हो गए। जल्द ही जयविक्रमा ने विराट कोहली (13) को अपना शिकार बना लिया, जिसके बाद भारत का स्कोर चार विकेट नुकसान पर 139 जोड़े। पांचवें और छठे नंबर पर आए ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की।
पंत का रिकॉर्ड अर्धशतक
इस दौरान पंत कुछ बड़े-बड़े शॉट लगाए, जिससे वह 28 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए। उन्होंने 40 साल पुराने महान कपिल देव के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इस बीच, श्रेयस भी दूसरे छोर पर महत्वपूर्ण बनाए। दोनों के बीच 38 गेंदों में 45 रनों की साझेदारी होने के बाद पंत सात चौके और दो छक्कों की मदद से 31 गेदों में 50 रन बनाकर जयविक्रमा की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
27 मिनट में ऑलआउट हुई श्रीलंका
याद दिला दें कि भारतीय टीम की पहली पारी 252 रन के जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 109 रन पर ऑलआउट हुई। श्रीलंका ने दूसरे दिन अपनी पारी 86/6 के स्कोर से आगे बढ़ाई। भारत ने केवल 27 मिनट में श्रीलंका की पहली पारी समाप्त की। बुमराह ने सबसे पहले लसिथ एंबुलडेनिया (1) को पंत के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने सुरंगा लकमल (5) को क्लीन बोल्ड किया।
फिर बुमराह ने शॉर्ट गेंद पर डिकवेला (21) को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट कराकर श्रीलंका का 9वां विकेट गिराया। बुमराह ने भारत में पहली बार एक पारी में पांच विकेट लिए। फिर अश्विन ने विश्वा फर्नांडो (8) को स्टंपिंग कराकर श्रीलंका की पारी का अंत किया।
भारत और श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा(कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह(उपकप्तान), मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल।
श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्व फर्नांडो, प्रवीण जयविक्रमा।