IND vs SL 3rd T20I Match Highlights : श्रेयस अय्यर (73*) और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने रविवार को धर्मशाला में खेले गए तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका को 19 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 146/5 का स्कोर बनाया। जवाब में भारत ने 16.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ ही भारत ने श्रीलंका का तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। भारत की यह लगातार 12वीं टी20 इंटरनेशनल जीत रही, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी है। भारत ने घरेलू जमीन पर लगातार सातवीं टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीती है। रोहित शर्मा घरेलू जमीन पर सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले दुनिया के शीर्ष कप्तान बन गए हैं।
भारत की पारी का हाल
147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही। दुष्मंथ चमीरा ने रोहित शर्मा (5) को मिडऑफ में चमिका करुणारत्ने के हाथों कैच आउट कराया। चमीरा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में छठी बार रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया। फिर संजू सैमसन (18) और अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़ते हुए भारत को 50 रन के पार पहुंचाया। चमिका करुणारत्ने की गेंद पर सैमसन विकेटकीपर को आसान कैच थमाकर डगआउट लौट गए।
यहां से श्रेयस अय्यर और दीपक हूडा (21) ने पारी को आगे बढ़ाया। हूडा को लाहिरू कुमार ने बोल्ड करके भारत को तीसरा झटका दिया। वेंकटेश अय्यर (5) भी कुछ खास नहीं कर सके और कुमार की गेंद पर जयविक्रमा को कैच थमा बैठे। फिर श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा ने तेजी से रन जोड़ते हुए भारत को कोई और नुकसान नहीं होने दिया और 19 गेंदें पहले ही जीत दिला दी।
श्रेयस अय्यर ने 45 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 73 रन बनाए। जडेजा ने 15 गेंदों में तीन चौके की मदद से नाबाद 22 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से लाहिरू कुमार को सबसे ज्यादा दो विकेट मिले। चमिका करुणारत्ने और दुष्मंथ चमीरा को एक-एक सफलता मिली।
श्रीलंका की पारी का हाल
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत आवेश खान और मोहम्मद सिराज ने बिगाड़ी। सिराज ने पहले ही ओवर में दनुष्का गुनाथिलाका को बोल्ड किया। इसके बाद आवेश खान ने पाथुम निसांका (1) और चरित असलंका (4) को जल्दी-जल्दी आउट किया। रवि बिश्नोई ने जानिथ लियानागे (9) को बोल्ड करके श्रीलंका की मुश्किलें बढ़ा दी। श्रीलंका ने 8.3 ओवर में 29 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे।
हर्षल पटेल ने दिनेश चंडीमल (22) को वेंकटेश अय्यर के हाथों कैच आउट कराकर श्रीलंका को पांचवां करारा झटका दिया। इसके बाद दिनेश चंडीमल (74*) ने चमिका करुणारत्ने (12*) के साथ मिलकर श्रीलंका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। शनाका ने 38 गेंदों में 9 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 74 रन बनाए। भारत की तरफ से आवेश खान ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई और हर्षल पटेल को एक-एक विकेट मिला।
टॉस का बॉस
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने भारत के खिलाफ तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में चार बदलाव किए हैं। इशान किशन चोट के कारण तीसरे मैच से बाहर हुए जबकि जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है। इनकी जगह रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान और मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया है। श्रीलंका ने भी अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। मेहमान टीम में पी जयविक्रमा और कामिल मिशारा की जगह जेफ्रे वांडरसे और जानिथ लियानागे को शामिल किया गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग 11 - रोहित शर्मा (कप्तान), संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दीपक हूडा, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आवेश खान।
श्रीलंका की प्लेइंग 11 - पाथुम निसांका, दनुष्का गुनाथिलाका, चरित असलंका, दिनेश चंडीमल, जानिथ लियानागे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथ चमीरा, जेफ्रे वांडरसे, बिनुरा फर्नांडो और लाहिरू कुमार।