LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

PAK vs AUS, T20 WC Semi-Final 2 Match Highlights: ऑस्‍ट्रेलिया फाइनल में न्‍यूजीलैंड से भिड़ेगा, पाकिस्‍तान को 5 विकेट से रौंदा

Pakistan vs Australia (PAK vs AUS), T20 World Cup Semi-Final Match Highlights: मैथ्‍यू वेड (41*) द्वारा शाहीन शाह अफरीदी के ओवर में लगातार तीन छक्‍के की मदद से ऑस्‍ट्रेलिया टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के फाइनल में पहुंच गया। ऑस्‍ट्रेलिया ने गुरुवार को रोमांचकारी दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्‍तान को 6 गेंदें शेष रहते 5 विकेट से हरा दिया।

Pakistan vs Australia, Live Score, t20 world cup 2021: मैच के लाइव अपडेट्स हासिल करें यहां
Pakistan vs Australia, Live Score, t20 world cup 2021: मैच के लाइव अपडेट्स हासिल करें यहां

Pakistan vs Australia (PAK vs AUS), T20 World Cup Semi-Final Match Highlights:  मैथ्‍यू वेड (41*) द्वारा शाहीन शाह अफरीदी के ओवर में लगातार तीन छक्‍के की मदद से ऑस्‍ट्रेलिया टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के फाइनल में पहुंच गया। ऑस्‍ट्रेलिया ने गुरुवार को रोमांचकारी दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्‍तान को 6 गेंदें शेष रहते 5 विकेट से हरा दिया। दुबई में खेले गए मुकाबले में पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 4 विकेट पर 176 रन बनाए। जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। अब ऑस्‍ट्रेलिया का फाइनल में मुकाबला 14 नवंबर को न्‍यूजीलैंड से होगा। 

ऑस्‍ट्रेलिया का रिकॉर्ड कायम

ऑस्‍ट्रेलिया का आईसीसी इवेंट्स के नॉकआउट मुकाबलों में पाकिस्‍तान के खिलाफ अजेय रिकॉर्ड आज भी कायम रहा। वहीं पाकिस्‍तान को दुबई में लगातार 16 जीत के बाद आज पहली शिकस्‍त मिली।

ऑस्‍ट्रेलिया की पारी का हाल

177 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी ऑस्‍ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही। कप्‍तान आरोन फिंच को शाहीन अफरीदी ने खाता भी नहीं खोलने दिया और एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर दिया। यहां से डेविड वॉर्नर (49) और मिचेल मार्श (28) ने दूसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की। शादाब खान ने फिर पाकिस्‍तान की जोरदार वापसी कराई। उन्‍होंने मिचेल मार्श को डीप मिडविकेट में आसिफ अली के हाथों कैच आउट कराया। फिर स्‍टीव स्मिथ (5) को फखर जमान के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद डेविड वॉर्नर (49) को विकेटकीपर रिजवान के हाथों झिलवाया। 

ग्‍लेन मैक्‍सवेल (7) को शादाब खान ने अपना चौथा शिकार बनाया, जिनका डीप प्‍वाइंट पर हैरिस राउफ ने शानदार कैच लपका। 96/5 के स्‍कोर से ऑस्‍ट्रेलिया की पारी मार्कस स्‍टोइनिस (40*) और मैथ्‍यू वेड (41*) ने आगे बढ़ाई। दोनों के ऊपर गजब का दबाव था क्‍योंकि ऑस्‍ट्रेलिया को 12 रन प्रति ओवर से रन बनाने की नौबत आ गई थी। ऑस्‍ट्रेलिया को अंतिम 4 ओवर में 50 रन बनाने की जरूरत थी। सबसे पहले हैरिस राउफ के ओवर में कंगारू बल्‍लेबाजों ने 13 रन बनाए।

तब समीकरण आया कि 18 गेंदों में 37 रन की दरकार। वेड-स्‍टोइनिस ने हसन अली द्वारा किए 18वें ओवर में 15 रन बना दिए और कहानी आ गई कि 12 गेंदों में 22 रन की जरूरत। 19वां ओवर शाहीन अफरीदी करने आए। पहली गेंद डॉट रही। दूसरी गेंद पर लेग बाय का एक रन मिला। तीसरी गेंद वाइड रही। चौथी गेंद मैथ्‍यू वेड का हसन अली ने डीप मिडविकेट पर आसान कैच टपका दिया। वेड ने दो रन दौड़कर लिए।

फिर चौथी गेंद पर वेड ने स्‍कूप शॉट के जरिये छक्‍का जमा दिया। पांचवीं गेंद पर लेग साइड में पावरफुल शॉट जमाया। आखिरी गेंद पर फिर स्‍कूप शॉट के जरिये छक्‍का जमाकर ऑस्‍ट्रेलिया की जीत पर मुहर लगा दी। पाकिस्‍तान की तरफ से शादाब खान ने चार जबकि शाहीन अफरीदी को एक विकेट मिला।

पाकिस्‍तान की पारी का हाल

इससे पहले मोहम्‍मद रिजवान (67) और फखर जमान (55*) के धमाकेदार अर्धशतकों की बदौलत पाकिस्‍तान ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 176 रन बनाए। पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित पाकिस्‍तान को कप्‍तान बाबर आजम (39) और मोहम्‍मद रिजवान (67) ने 71 रन की साझेदारी करके दमदार शुरूआत दिलाई। एडम जंपा ने 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर आजम को लांग ऑन में डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट कराकर पाकिस्‍तान को पहला झटका दिया। यहां से रिजवान को फखर जमान (55*) का अच्‍छा साथ मिला और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। रिजवान ने इस बीच 41 गेंदों में अपना 11वां टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक पूरा किया।

स्‍टार्क ने 18वें ओवर में रिजवान को स्मिथ के हाथों कैच आउट कराकर पाकिस्‍तान को दूसरा झटका दिया। रिजवान ने 52 गेंदों में तीन चौके और चार चौके की मदद से 67 रन बनाए। अगले ओवर में कमिंस ने आसिफ अली को खाता नहीं खोलने दिया और लांग ऑन में स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया। स्‍टार्क ने फिर शोएब मलिक (1) को बोल्‍ड किया। फखर जमान ने आखिरी ओवर में दो छक्‍के जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। वो 32 गेंदों में 3 चौके और चार छक्‍के की मदद से 55 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्‍टार्क ने दो जबकि एडम जंपा और पैट कमिंस को एक-एक सफलता मिली।

टॉस का बॉस

ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान आरोन फिंच ने गुरुवार को पाकिस्‍तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान दोनों ने अपनी प्‍लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। 

Live Streaming PAK vs AUS: आप पाकिस्‍तान बनाम ऑस्‍ट्रेलिया मैच का लाइव प्रसारण Star Sports Network व Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं। इस मैच का प्रसारण स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1, स्‍टार स्‍पोर्ट्स एचडी 1, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 3, स्‍टार स्‍पोर्ट्स एचडी 3 पर भी होगा। डिजनी प्‍लस हॉटस्‍टार पर आप लाइव स्‍ट्रीमिंग का आनंद उठा सकते हैं। टाइम्‍स नाउ नवभारत पर आप इन मैचों से जुड़े ताजा अपडेट्स और रोचक स्‍टोरी पढ़ सकते हैं।

दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन (Pakistan Playing 11)

बाबर आजम (कप्‍तान), मोहम्‍मद रिजवान, फखर जमान, मोहम्‍मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हैरिस राउफ।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन (Australia Playing 11)

ऑस्‍ट्रेलिया  डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्‍तान), मिचेल मार्श, स्‍टीव स्मिथ, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, मार्कस स्‍टोइनिस, मैथ्‍यू वेड, पैट कमिंस, मिचेल स्‍टार्क, एडम जंपा और जोश हेजलवुड।

Nov 11, 2021  |  11:17 PM (IST)
फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया

मैथ्‍यू वेड (41*) द्वारा शाहीन शाह अफरीदी के ओवर में लगातार तीन छक्‍के की मदद से ऑस्‍ट्रेलिया टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के फाइनल में पहुंच गया। ऑस्‍ट्रेलिया ने गुरुवार को रोमांचकारी दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्‍तान को 6 गेंदें शेष रहते 5 विकेट से हरा दिया। दुबई में खेले गए मुकाबले में पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 4 विकेट पर 176 रन बनाए। जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। अब ऑस्‍ट्रेलिया का फाइनल में मुकाबला 14 नवंबर को न्‍यूजीलैंड से होगा।

Nov 11, 2021  |  11:11 PM (IST)
मैथ्‍यू वेड ऑस्‍ट्रेलिया की जीत के हीरो

शाहीन अफरीदी ने 19वें ओवर की शानदार शुरूआत की। पहली दो गेंदों में केवल 1 रन दिया। तीसरी गेंद पर हसन अली ने डीप मिडविकेट पर मैथ्‍यू वेड का आसान कैच टपका दिया। चौथी गेंद पर मैथ्‍यू वेड ने फाइन लेग की दिशा में छक्‍का जड़ दिया। वेड ने ऑफ स्‍टंप पर रूम बनाया और पैर के पास से स्‍कूप शॉट खेलकर 6 रन हासिल किए। वेड ने पांचवीं गेंद पर लेग साइड में करारा छक्‍का जमाया। 90 मीटर की दूरी का यह छक्‍का। लाजवाब मैथ्‍यू वेड। वेड ने आखिरी गेंद पर स्‍कूप शॉट के जरिये छक्‍का जमाकर ऑस्‍ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचा दिया। ऑस्‍ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीता मैच। 

Nov 11, 2021  |  11:03 PM (IST)
रोमांचक मोड़ पर मुकाबला

स्‍टोइनिस ने हसन अली के ओवर की पहली गेंद पर एक रन लिया। अगली गेंद पर वेड ने मिडविकेट की दिशा में शॉट खेलकर दो रन लिए। हसन अली ने तीसरी गेंद धीमी गति से डाली, जिस पर वेड ने 82 मीटर लंबा छक्‍का जमाया। आखिरी गेंद पर वेड ने लेग साइड में चौका जमा दिया। 18 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 155/5। मैथ्‍यू वेड 21* और मार्कस स्‍टोइनिस 40* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Nov 11, 2021  |  10:58 PM (IST)
स्‍टोइनिस पर बड़ी जिम्‍मेदारी

मार्कस स्‍टोइनिस ने हैरिस राउफ के ओवर की दूसरी गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से लंबा छक्‍का जमाया। अगली ही गेंद राउफ ने फुल लेंथ की डाली, जिस पर स्‍टोइनिस ने सीधा मैदान से सटा शॉट जमाकर बाउंड्री जमाई। इस ओवर में 13 रन बने। 17 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 140/5। मार्कस स्‍टोइनिस 38* और मैथ्‍यू वेड 8* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Nov 11, 2021  |  10:51 PM (IST)
हसन अली के ओवर में बने 12 रन

हसन अली के ओवर की पहली गेंद पर मार्कस स्‍टोइनिस ने चौका जमाया। फिर सिंगल-डबल से ओवर में कुल 12 रन बने। 16 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 127/5। मैथ्‍यू वेड 8* और मार्कस स्‍टोइनिस 25* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Nov 11, 2021  |  10:46 PM (IST)
शाहीन के ओवर में बने 6 रन

शाहीन अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पारी के 15वें ओवर में केवल 6 रन खर्च किए। 15 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 115/5। मैथ्‍यू वेड 7* और मार्कस स्‍टोइनिस 19* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Nov 11, 2021  |  10:40 PM (IST)
ऑस्‍ट्रेलिया दबाव में

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम इस समय दबाव में है। मैथ्‍यू वेड ने हैरिस राउफ के ओवर की चौथी गेंद पर जरूर बाउंड्री जमाई। मगर ओवर से केवल 6 रन ही आए। 14 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 109/5। मार्कस स्‍टोइनिस 11* और मैथ्‍यू वेड 5* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Nov 11, 2021  |  10:35 PM (IST)
शादाब खान का ड्रीम स्‍पेल

शादाब खान ने अपने स्‍पेल के आखिरी ओवर में ग्‍लेन मैक्‍सवेल को डगआउट भेजा। ओवर की दूसरी गेंद पर मैक्‍सवेल ने रिवर्स स्‍वीप शॉट के जरिये हवाई फायर किया और डीप प्‍वाइंट पर हैरिस राउफ ने दाएं ओर डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा। मैक्‍सवेल ने 10 गेंदों में 7 रन बनाए। तीसरी गेंद पर मार्कस स्‍टोइनिस ने मिडविकेट के ऊपर से शानदार छक्‍का जमाया। शादाब खान ने 4 ओवर में 26 रन देकर चार विकेट झटके। 13 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 103/5। मार्कस स्‍टोइनिस 11* और मैथ्‍यू वेड 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Nov 11, 2021  |  10:30 PM (IST)
इमाद वसीम का कड़क ओवर

इमाद वसीम ने भी कड़क ओवर किया। ऑस्‍ट्रेलिया इस समय पूरी तरह दबाव में नजर आ रहा है। इस ओवर में केवल 3 रन बने। 12 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 95/4। ग्‍लेन मैक्‍सवेल 7* और मार्कस स्‍टोइनिस 3* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Nov 11, 2021  |  10:27 PM (IST)
शादाब खान ने वॉर्नर को बनाया अपना तीसरा शिकार

शादाब खान ने 11वें ओवर में ऑस्‍ट्रेलिया को तगड़ा झटका दिया। उन्‍होंने पहली ही गेंद पर वॉर्नर को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया। वॉर्नर ने डीआरएस नहीं लिया। डेविड वॉर्नर ने 30 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्‍के की मदद से 49 रन बनाए। इस ओवर में केवल 3 रन बने। 11 ओवर के बाद पाकिस्‍तान का स्‍कोर 92/4। मार्कस स्‍टोइनिस 2* और ग्‍लेन मैक्‍सवेल 5* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Nov 11, 2021  |  10:18 PM (IST)
अली के ओवर में बने 9 रन

हसन अली की पहली ही गेंद पर डेविड वॉर्नर ने फाइन लेग की दिशा में बाउंड्री लगाई। इसके बाद मैक्‍सवेल और वॉर्नर ने ओवर से कुल 9 रन बटोरे। 10 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 89/3। डेविड वॉर्नर 49* और ग्‍लेन मैक्‍सवेल 4* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Nov 11, 2021  |  10:13 PM (IST)
शादाब ने किया स्मिथ का शिकार

वॉर्नर ने शादाब खान के ओवर की पहली गेंद पर 90 मीटर की दूरी का छक्‍का जमाया। वॉर्नर ने आगे बढ़कर लांग ऑन के ऊपर से शानदार छक्‍का जमाया। तीसरी गेंद पर स्‍टीव स्मिथ खराब शॉट खेलकर आउट हुए। शादाब खान ने फ्लाइट बॉल डाली, जिस पर स्मिथ बड़ा शॉट खेलने गए, टाइमिंग काफी खराब। डीप मिडविकेट पर फखर जमान ने आसान कैच लपका। स्मिथ ने 6 गेंदों में एक चौके की मदद से 5 रन बनाए। इस ओवर में 10 रन बने। 9 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 80/3। डेविड वॉर्नर 43* और ग्‍लेन मैक्‍सवेल 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Nov 11, 2021  |  10:08 PM (IST)
हफीज की अजब गेंद पर वॉर्नर का छक्‍का

मोहम्‍मद हफीज की पहली गेंद दो टप्‍पे में आई, जिस पर डेविड वॉर्नर ने दमदार छक्‍का जड़ा। अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया। इस ओवर में 12 रन बने। 8 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 70/2। स्‍टीव स्मिथ 5* और डेविड वॉर्नर 34* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Nov 11, 2021  |  10:03 PM (IST)
शादाब ने किया मार्श का शिकार

शादाब खान ने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर मिचेल मार्श को आसिफ अली के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्‍ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। शादाब ने गूगली गेंद डाली, जिस पर मार्श ने हवाई फायर किया। आसिफ अली ने डीप स्‍क्‍वायर लेग पर अच्‍छा कैच पकड़ा। मिचेल मार्श ने 22 गेंदों में 3 चौके और एक छक्‍के की मदद से 28 रन बनाए। इस ओवर में 5 रन बने। 7 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 57/2। स्‍टीव स्मिथ 4* और डेविड वॉर्नर 24* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Nov 11, 2021  |  09:57 PM (IST)
पावरप्‍ले में ऑस्‍ट्रेलिया का रहा दबदबा

हसन अली ने ओवर की दूसरी गेंद शॉर्ट डाली, जिस पर मार्श ने पुल शॉट जमाकर बाउंड्री हासिल की। इस ओवर में 8 रन बने। इसी के साथ पावरप्‍ले हुआ समाप्‍त। 6 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 52/1। डेविड वॉर्नर 23* और मिचेल मार्श 28* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Nov 11, 2021  |  09:52 PM (IST)
ऑस्‍ट्रेलिया के लिए एक और बड़ा ओवर

मार्श ने हैरिस राउफ का छक्‍का जमाकर स्‍वागत किया। राउफ ने शॉर्ट लेंथ की गेंद डाली, जिस पर मार्श ने सीधे बल्‍ले से डीप स्‍क्‍वायर लेग की दिशा में फ्लैट छक्‍का जमाया। यह 73 मीटर की दूरी का छक्‍का रहा। अगली ही गेंद पर मार्श को चार रन मिले। राउफ की गेंद पर मार्श ने थर्डमैन की दिशा में लेट कट खेला और इमाद वसीम डाइव लगाने के बाद भी गेंद को रोक नहीं सके। शानदार बाउंड्री आई। अगली चार गेंदों में चार सिंगल आए। इस ओवर में 14 रन बने। 5 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 44/1। डेविड वॉर्नर 21* और मिचेल मार्श 22* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Nov 11, 2021  |  09:47 PM (IST)
वॉर्नर ने जड़ा जबर्दस्‍त छक्‍का

डेविड वॉर्नर ने इमाद वसीम के ओवर की दूसरी गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से शानदार छक्‍का जमाया। अगली गेंद पर वॉर्नर ने रूम बनाया और कवर्स की दिशा में शानदार बाउंड्री जमाई। चौथी गेंद पर वॉर्नर ने पैडल स्‍वीप शॉट जमाकर फाइन लेग के ऊपर से गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा। इस ओवर में 17 रन बने। 4 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 30/1। डेविड वॉर्नर 19* और मिचेल मार्श 10* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Nov 11, 2021  |  09:43 PM (IST)
मार्श ने जमाई पहली बाउंड्री

मिचेल मार्श ने शाहीन अफरीदी की गेंद पर कवर ड्राइव के सहारे शानदार चौका जमाया। बेहतरीन शॉट। बाकी ओवर में अफरीदी ने कई अच्‍छी गेंदें डाली। इस ओवर में 7 रन बने। 3 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 13/1। मिचेल मार्श 8* और डेविड वॉर्नर 4* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Nov 11, 2021  |  09:37 PM (IST)
इमाद वसीम का किफायती ओवर

इमाद वसीम ने पाकिस्‍तान के लिए पारी का दूसरा ओवर किया। इस ओवर में 5 रन आए। 2 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 6/1। डेविड वॉर्नर 3* और मिचेल मार्श 3* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Nov 11, 2021  |  09:33 PM (IST)
ऑस्‍ट्रेलिया की खराब शुरूआत, फिंच बिना खाता खोले आउट

177 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी ऑस्‍ट्रेलिया की शुरूआत शाहीन शाह अफरीदी ने बिगाड़ दी है। पहले ओवर की तीसरी गेंद पर अफरीदी ने आरोन फिंच को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। फिंच खाता नहीं खोल सके। इस ओवर में केवल 1 रन बना। 1 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 1/1। डेविड वॉर्नर 1* और मिचेल मार्श 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।